रैगिंग के नाम पर प्राइवेट पार्ट में डाला टूथब्रश
गुजरात में राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में रैंगिंग के नाम पर एक जूनियर छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। सीनियर्स ने एक जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद वे उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर, शहद यहां तक की टूथब्रश और पेंसिल तक डाल दी।
स्टूडेंट ने बताया कि विरोध करने पर सीनियर्स ने उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी दी थी। पुलिस ने पांच छात्रों देव परेशभाई रेटिंगा, कुंचित सिंधव, वासु भगवानी भाई चनियारा, हरदीप रंजीतभाई खाचर और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है।
बहन से बात करते-करते रोने लगा पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 20 अक्टूबर का है। दरअसल, एक दिन छात्र ने अपनी बड़ी बहन से फोन पर बात करते हुए कहा कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना और जोर-जोर से रोने लगा। इस पर बहन को कुछ शक हुआ और पिता के साथ वह अपने भाई से मिलने हॉस्टल पहुंची। पिता और बहन को हॉस्टल में देख स्टूडेंट उनसे लिपटकर रोने लगा और आपबीती सुनाई।