आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

BPCL डिपो ब्लास्ट में तीसरी मौत: चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती था विनोद

भोपाल-इंदौर बायपास स्थित बकानिया भौंरी में BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के डिपो में 21 अक्टूबर को हुए टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल विनोद ने भी दम तोड़ दिया। वे गंभीर रूप से झुलसा था और चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती था। इस हादसे में यह तीसरी मौत है। विनोद से पहले दो ड्राइवरों की मौत हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विनोद केजुअल डिपार्टमेंट में काम करता था। उसकी मौत से परिजन आक्रोशित है और सही इलाज नहीं मिलने का आरोप भी लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर टैंकर एसोसिएशन ने परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। एसोसिएशन के अब्दुल रहमान खान ने बताया कि विनोद दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी था। जो सुविधाएं और मुआवजा मृतक ड्राइवरों के परिजनों को दी गई है, वह विनोद के परिजनों को भी दी जाना चाहिए।

फिलिंग पॉइंट पर मौजूद सभी आए थे चपेट में
21 अक्टूबर को जिस वक्त ये हादसा हुआ था, तब फिलिंग पॉइंट पर 7 लोग मौजूद थे, जो इसकी चपेट में आकर झुलस गए थे। इनमें टैंकरों के ड्राइवर, क्लीनर और डिपो के कर्मचारी थे। चपेट में आए लोगों के नाम सलमान (30), शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), शिरक (18), छोटेलाल (28) और अंतराम (40) हैं। इसमें से चार घायलों को तब आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। इनमें से दो ड्राइवर सलमान (30) एवं एक अन्य ने पहले दम तोड़ दिया था। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी विनोद की शुक्रवार को मौत हो गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770