ट्यूशन टीचर ने 5 साल की बच्ची का हाथ तोड़ा
भोपाल में पैरट (तोता) की स्पेलिंग नहीं बता पाने पर ट्यूटर ने 5 साल की बच्ची को हाथ तोड़ डाला। उसे कई थप्पड़ भी मारे। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
मामला भोपाल के हबीबगंज इलाके का है। जहां बिजली घर के पास ई-6 अरेरा काॅलोनी में भानुप्रताप सिंह कुशवाहा (25) परिवार के साथ रहते हैं। वह प्राइवेट जॉब करते हैं। उनकी बहन की 5 साल की बेटी प्रिया भी पढ़ाई के लिए उनके साथ ही रहती है। भानु ने बताया कि अगले सत्र में बच्ची का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराना है। इसके लिए बच्ची को घर के पास ही रहने वाले टीचर प्रयाग विश्वकर्मा के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए भेज रहे थे।
भानु के अनुसार- 27 दिसंबर को भी बच्ची रोजाना की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे मेरी छोटी बहन रानू कुशवाहा का कॉल आया। उसने बताया कि प्रयाग ने प्रिया को बेरहमी से मारा है। चेहरे और हाथ पर चोट के निशान हैं। भानु तुरंत ही घर पहुंचे। देखा तो बच्ची दर्द से कराह रही थी। उसे तुरंत ही पास के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने एक्सरे कराया। इसमें उसके बाएं हाथ में फ्रेक्चर निकला।
भानु ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचर प्रयाग को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे जमानत भी मिल गई।