आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर दावा किया कि CBI ने उसके दफ्तर पर छापा मारा है। उन्होंने टीम का स्वागत किया। इधर, जांच एजेंसी ने छापे की बात से इनकार करते हुए कहा- हमारे अफसर उनके दफ्तर से कुछ कागज लेने गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा- CBI उनके घर पर पहले भी छापा मार चुकी है। उनके गांव भी पहुंच चुकी है। CBI को उनके खिलाफ ना कुछ मिला है, ना कुछ मिलेगा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने ईमानदारी से बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कथित आबकारी घोटाले की CBI जांच की सिफारिश की थी। एजेंसी ने सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। CBI ने इस केस में सिसोदिया से कई घंटे पूछताछ की थी और उनके आधिकारिक आवास पर छापे मारे थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770