शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें पढ़िए कुछ ही सेकंड में
1 बजट सत्र का आखिरी दिन, शाह बोले- 22 जनवरी अन्याय के खिलाफ आंदोलन के अंत का दिन, जो इतिहास नहीं पहचानते, वजूद खो देते हैं
2 शाह बोले- CAA लोकसभा चुनाव के पहले लागू होगा, ये कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा, मुस्लिम समुदाय को उकसाया जा रहा
3 कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर अमित शाह ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार के वारिस को इस तरह के मार्च के साथ आगे बढ़ने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि 1947 में देश के विभाजन के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार थी
4 शाह ने कहा, हमने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म कर दिया, पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता था। इसलिए, हमें भरोसा है कि देश के लोग भाजपा को 370 सीटों और एनडीए को 400 से अधिक सीटों का आशीर्वाद देंगे।
5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को 370 से ज्यादा सीट मिलेंगी। जबकि, राजग (एनडीए) 400 से ज्यादा सीट हासिल करेगा। आम चुनाव के नतीजों पर कोई संशय की स्थिति नहीं है। यहां तक कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी अहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्ष में बैठना होगा।
6 ‘खरगे जी, ये भाषा यहां नहीं चलेगी’, चौधरी चरण सिंह पर दिए बयान को लेकर धनखड़ की कांग्रेस नेता को चेतावनी
7 धनखड़ ने कहा कि मैं चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। वह बेदाग सार्वजनिक जीवन, बेदाग ईमानदारी और किसानों के प्रति प्रतिबद्धता के पक्षधर थे
8 चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर सदन में चर्चा हो रही थी, तभी कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया, जिसपर सभापति धनखड़ नाराज हो गए। धनखड़ ने खरगे और अन्य कांग्रेस नेताओं से कहा कि वो चरण सिंह के लिए इस भाषा का प्रयोग न करें
9 लोकसभा में बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, “जहां राम हैं, वहां धर्म है… जो लोग धर्म को नष्ट करते हैं, वे मारे जाते हैं और जो लोग धर्म की रक्षा करते हैं, वे संरक्षित हैं।” कांग्रसे ने इन्हें अस्वीकार किया, इसलिए उनके साथ ऐसा हो रहा है।”
10 बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा सांसद सत्यपाल ने लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान कहा कि राम एक चेतना, विरासत और मोक्ष हैं। राम मंदिर सांप्रदायिक मुद्दा नहीं है। राम हमारे पूर्वज हैं।
11 संसद में आज पेश होने वाले राम मंदिर प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “राम मंदिर हमारे लिए आस्था का केंद्र था, है और रहेगा, लेकिन जो लोग सवाल उठाते थे कि बीजेपी कहती है कि भगवान राम आएंगे, लेकिन हमें तारीख नहीं बता रहे। हमने तारीख की घोषणा की और राम मंदिर का निर्माण किया।
12 शर्मिष्ठा ने राहुल को पत्र लिखा- मुझे न्याय चाहिए, आपके समर्थक मुझे और पिता प्रणब मुखर्जी को ट्रोल कर रहे, अपशब्द कह रहे
13 रक्षा मामलों की स्थायी समिति की रिपोर्ट, कहा- शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मिले नियमित सैनिक के शहीद होने पर मिलने वाले लाभ
14 हल्द्वानी हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत, 8 फरवरी से इंटरनेट बंद, कर्फ्यू जारी; 5 हजार लोगों पर केस दर्ज
15 हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
16 ‘आस्था ने बुलाया और फिर खींचे चले गए हम’, सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने फिर अयोध्या में हाथ जोड़ रामलला का लिया आशीर्वाद, शेयर की तस्वीर
17 NEET UG 2024-25 के रजिस्ट्रेशन शुरु, 13 लैंग्वेज में होंगे एग्जाम; 9 मार्च लास्ट डेट
18 EPFO: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की
19 IND-ENG सीरीज-आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली और श्रेयस बाहर, जडेजा-राहुल की वापसी; बुमराह सभी मैच खेलेंगे
20 चुनाव नतीजों के खिलाफ 2 हजार इमरान समर्थक सड़कों पर, पाकिस्तान आर्मी चीफ बोले- देश को अराजकता की राजनीति से निकालने की जरूरत
=============================