आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

इटारसी में 50gm तक के ओले, बैतूल में सर्वे शुरू; खंडवा-छिंदवाड़ा में भी नुकसान

मौसम में हुए बदलाव ने मध्यप्रदेश में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सोमवार रात तेज हवा, बारिश के साथ गिरे ओलों ने खेतों में गेहूं, चना और सरसों की फसल आड़ी कर दी। नर्मदापुरम, खंडवा, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, बैतूल, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में ओले गिरे हैं। कुछ जिलों में खेतों में कटी रखी फसल पानी में डूब गई। इससे दाने काले पड़ने की आशंका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छिंदवाड़ा में रातभर में 1.5 इंच पानी गिरा। पचमढ़ी, शिवपुरी में भी बारिश हुई है। खजुराहो में ओलों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। बैतूल प्रशासन ने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं।

प्रदेश में 29 फरवरी तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। 34 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ओले – बारिश का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ऊपर से आ रही ठंडी हवा और पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम बदल दिया है।

नर्मदापुरम: इटारसी, डोलरिया, पतलई, सिवनी मालवा में ओलावृष्टि

नर्मदापुरम के ‎इटारसी, डोलरिया, पतलई और सिवनी मालवा में ओले गिरे हैं। ‎इटारसी के मैदानों में 50 ग्राम तक‎ के ओले बिछ गए। सोमवार रात 11 बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ। 5 से 10 मिनट तक ओले गिरे हैं। अचानक ओलों के साथ बारिश शुरू होते ही मैरिज गार्डन में हो रहे विवाह समारोह में लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागे। 10 मिनट बाद ओले गिरना बंद हो गए, लेकिन बारिश रुक-रुककर होती रही।

नर्मदापुरम जिले में 5 से 10 मिनट 50 ग्राम वजन तक के ओले गिरे।

नर्मदापुरम जिले में 5 से 10 मिनट 50 ग्राम वजन तक के ओले गिरे।

खंडवा : 10 से ज्यादा गांव ओलों से प्रभावित

खंडवा में हरसूद और छनेरा तहसील के 10 से ज्यादा गांव ओलों से प्रभावित हुए हैं। हरसूद में रात 11.32 से 11.52 तक ओलावृष्टि हुई। तेज आवाज से लोगों की नींद टूटी। देखा तो घरों के आंगन और छतों में ओले बिछे पड़े थे। सुबह खेतों में ओलों से चने की फसल गिरी मिली। हरसूद तहसील के प्रतापुरा गांव में फसलों को 100% नुकसान की बात कही जा रही है।

टिगरिया के रहने वाले किसान सदाशिव पटेल ने बताया कि 12 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल एक दिन पहले ही कटवाई। 25 से 30 क्विंटल गेहूं भीग गया। खंडवा शहर में भी रात 12.35 बजे बारिश हुई। मौसम केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सौरव गुप्ता के अनुसार सोमवार रात में 1 बजे से 2 बजे के बीच 0.70 इंच बारिश हुई।

खंडवा जिले में खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल भीग गई। दाना काला पड़ने की आशंका है।

खंडवा जिले में खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल भीग गई। दाना काला पड़ने की आशंका है।

बैतूल : बिजली गिरने से भीमपुर में 15 बकरियां मरीं

बैतूल में शाहपुर, भौंरा, चिचोली में जोरदार‎ बारिश से खेत में खड़ी और काट कर‎ रखी फसलों को नुकसान हुआ है। सोमवार दोपहर बाद ‎निशाना, पाठई बरेठा समेत ‎आसपास के गांवों में आंवले के आकार के ओले गिरे।‎ ओलावृष्टि 15 से 20 मिनट‎ तक होती रही। पावरझंडा, सिलपटी‎, सोहागपुर ढाना में गरज – चमक के‎ साथ तेज बारिश हुई। भीमपुर ‎में बिजली गिरने से 15 बकरियां,‎ शाहपुर में एक गाय मर गई।

मगरडोह के किसान रामू मालवीय, ‎टेकरीपुरा के नंदू यादव के खेतों में लगी‎ चना और सरसों की फसलों को‎ नुकसान हुआ है। चिचोली में जीन, ‎अटारी, बोरगांव, टहली, कुम्हली,‎ दनोरा में बारिश के कारण खेतों में रखी ‎फसल बारिश के पानी में डूब गई। ‎भौंरा के ग्रामीण कृषि ‎विकास अधिकारी एसएल मर्सकोले ने बताया कि ‎एक से दो किमी में ओले गिरे हैं। फसलों को नुकसान पहुंचा है। अब राजस्व‎ अमला सर्वे करेगा।‎

बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अटारी गांव में खेत में कटी रखी गेहूं की फसल डूब गई।

बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अटारी गांव में खेत में कटी रखी गेहूं की फसल डूब गई।

कमलनाथ बोले- किसानों को मुआवजे के लिए CM से बात करूंगा

मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फसलों को हुए नुकसान पर कहा है कि वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात करेंगे। उन्हें कहेंगे कि किसानों को मुआवजा मिले। भाजपा जॉइन करने की अटकलों पर बोले, ‘मैंने कभी यह नहीं कहा कि मैं BJP में जा रहा हूं।’

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770