टॉप-न्यूज़

परिवहन अनपा खान पर फिर मेहरबान, कमिश्नर और अनपा खान का फिर बोलबाला

मध्य प्रदेश परिवहन में भ्रष्टाचार का मशहूर नाम अनपा…अनपा…अनपा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ रह चुकी है एआरटीओ अनपा खान पर परिवहन विभाग फिर मेहरबान होता हुआ दिखाई दे रहा है| रिश्वत के मामले में निलंबन हो चुकी है अनपा खान पर फिर मोहब्बत की बारिश परिवहन विभाग कर रहा है| यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 14/09/2023 को अनपा खान को रिश्वत की शिकायत के बाद निलंबन कर दिया गया था| परंतु 2024 के फरवरी माह में परिवहन विभाग ने लाड दिखाते हुए अनपा खान की बहाली कर दी और गुना आरटीओ का प्रभाव सौंप दिया| इसके बाद अनपा खान के खिलाफ आ रही शिकायतें को देखते हुए 7/3/2024 बहाली के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया| वैसे आपको बता दे भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर चुकी अनपा खान लाइमलाइट में रहती है| कभी बिना बताए विदेश यात्रा कभी एजेंट से अवैध वसूली, तो कभी अपने ही विभाग में करप्शन करना यह अनपा खान का हमेशा चर्चा का विषय रहा है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
डेजर्ट सफारी का मजा लेती हुई अनपा खान|

परिवहन कमिश्नर अनपा खान पर मेहरबान
परिवहन के नए कमिश्नर डीपी गुप्ता के आने के बाद अनपा खान पर परिवहन विभाग काफी नरमी बरत रहा हैं| अपने ही विभाग को खोखला करने वाली अनपा खान पर आखिर परिवहन कमिश्नर डीपी गुप्ता कैसे बहाली का आदेश दे सकते हैं| आपको बता दें की डीपी गुप्ता एक ईमानदार और साफ छवि के पुलिस अफसर माने जाते हैं| परंतु ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को क्या ठिकाने लगा पाएंगे डीपी गुप्ता या यह परिवहन विभाग की भ्रष्ट अधिकारियों के साथ खुद कदम ताल करेंगे यह सोचने का विषय हैं|

अनपा खान के चक्कर में तत्कालीन आरटीओ संजय तिवारी को भी हटाया गया था
भोपाल एआरटीओ रहते हुए अनपा खान ने कई गरीबों को अपने पैरों तले कुचला और जमकर भ्रष्टाचार किया| 2023 में हुए भ्रष्टाचार के मामले में प्रशासन द्वारा अनपा खान पर कार्रवाई की गई थी| परंतु यह कार्रवाई की आग तत्कालीन के आरटीओ संजय तिवारी तक भी जा पहुंची थी| लेकिन जांच में तिवारी दोष मुक्त हो गए| वर्तमान में भी संजय तिवारी ही भोपाल आरटीओ हैं|

“मैं अपनी मर्जी की मालकिन हूं …कोई मेरा क्या बिगाड़ पाएगा”

रिश्वत की कमाई कर आराम की जिंदगी जीने वाली अनपा खान पर के सर पर पिछली सरकार के परिवहन मंत्री के हाथ था और उनका पूरा समर्थन भी था| इसके बाद अनपा खान हर व्यक्ति को भोपाल आरटीओ में अपने जूते तले दबाती थी| वह कहावत है “ना पाप का खड़ा जब भरता है तो फूटता भी है” ऐसा ही कुछ अनपा खान के साथ हुआ इसके बाद तत्कालीन परिवहन मंत्री ने भी अनपा खान से किनारा कर लिया|

फिर कुछ महीने बाद बहाल कर दिया जाएगा….

करप्शन के मामले में अनपा खान को परिवहन विभाग ने फिलहाल के लिए निलंबन तो कर दिया परंतु ऐसे भ्रष्टाचार की पुजारिन को परिवहन विभाग कुछ महीनो बाद क्या फिर से बहाल कर देगा? और फिर गरीबों का खून चूसा जाएगा| मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में अपराध मुक्त करप्शन मुक्त का नारा दिया था परंतु परिवहन विभाग में यह नारा पंचर सा दिखाई देता है| अब देखते हैं तोते की तरह खुद की तारीफ करने वाला परिवहन विभाग कब अनपा खान नामक में अपनी मेना को निलंबन के पिंजरे से कब आजाद करता है|

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770