आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

4 जिलों में 7 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ाईं

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू रहने के दौरान भी धार, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी जिलों में अवैध हथियार बनाने का काम चलता रहा है। चौथे और अंतिम चरण में अब इन्हीं जिलों वाली लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसलिए अब यहां जांच में और सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब तक इंदौर रेंज की पुलिस ने धार, खरगोन, बुरहानपुर एवं बड़वानी में सिकलीगरों की हथियार बनाने की 7 फैक्ट्रियों पर दबिश देकर 200 फायर आर्म्स (आग्नेय अस्त्र) तथा बड़ी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री जब्त की है।

अब मालवा क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर चुनाव है और अकेले इंदौर रेंज में पुलिस द्वारा 683 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। उधर, दूसरी ओर प्रदेश भर में की जा रही जांच में कुल 258 करोड़ रुपए की नकदी और सामग्री जब्ती की कार्यवाही की गई है।

इंदौर रेंज में यह जब्ती भी हुई

  • 3.80 करोड़ की अवैध शराब जब्त कर 2053 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
  • अवैध शराब का परिवहन करते हुए ट्रक, पिकअप वाहन, कार, सहित कुल 36 वाहनों को जब्त कर 2053 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • 75 लाख से अधिक कीमत की 93 किलो चांदी पकड़ाई।
  • अंतरराज्यीय नाकों पर चैकिंग में 1.5 करोड़ की नकदी और 2 करोड़ की अन्य सामग्री जब्त की गई।
  • 6 करोड़ रुपए के मुफ्त उपहार एफएसटी, एसएसटी एवं पुलिस बल द्वारा पकड़े गए।

राज्य स्तर पर यह हुई कार्यवाही

सीईओ एमपी इलेक्शन अनुपम राजन ने बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 16 मार्च से 28 अप्रैल तक 21 करोड़ 15 लाख रुपए नकदी सहित 257 करोड़ 95 लाख रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई हैं।

राजन ने बताया कि 28 अप्रैल तक 25 लाख 56 हजार लीटर से अधिक की शराब जब्त की गई जिसका मूल्य 37 करोड़ 65 लाख रुपए है। इसी तरह 23 करोड़ 6 हजार रुपए मूल्य के 17 हजार 127 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 14 करोड़ 11 लाख रुपए मूल्य की 2 हजार 328 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं। साथ ही 161 करोड़ 98 लाख रुपए मूल्य की अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।

प्रदेश में अब तक हुई बड़ी कार्रवाई

  • शाजापुर जिले में 23 मार्च को 8856 लीटर शराब सहित 1 ट्रक जब्त किया गया। इसमें से शराब का मूल्य 96 लाख तथा ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए है। इस प्रकार 1 करोड 16 लाख रुपए की जब्ती हुई।
  • इन्दौर जिले में 29 मार्च को 7.7 किलो ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसका मूल्य 7 करोड 70 लाख रुपए है।
  • अलीराजपुर जिले में 30 मार्च को 11 हजार 448 लीटर अवैध शराब सहित 1 ट्रक जब्त किया गया, जिसमें 69 लाख 46 हजार रुपए शराब की तथा 36 लाख रुपए ट्रक की कीमत है। इस प्रकार कुल राशि 1 करोड़ 5 हजार रुपए की जब्ती की हुई।
  • ग्वालियर जिले में 17 अप्रैल को एक कोल्ड स्टोरेज (कमला कोल्ड स्टोरेज) में 1 लाख 31 हजार 653 बोरों में अनेक प्रकार की सामग्री जैसे-मेन्थॉल आदि जो बिना हिसाब के रखी गयीं थी, उसे सीजीएसटी द्वारा जब्त किया गया। इसका मूल्य 106 करोड़ 83 लाख रुपए है।
  • मंदसौर जिले के नयाखेडा हाईवे रोड पर 22 अप्रैल को चेकिंग के दौरान एक फोर व्हीलर में 1 करोड़ 3 हजार रुपए की नकदी तथा 4 किलो चांदी जब्त की गई। इसमें चांदी की कीमत 3 लाख 2 हजार रुपए तथा वाहन का मूल्य 10 लाख रुपए है। कुल 1 करोड़ 16 लाख रुपए की जब्ती की गई।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770