आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे

राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे। I.N.D.I.A की बैठक के बाद रात को 9:30 बजे इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उधर, संसद सत्र का दूसरा दिन भी नारों और विवादों के साथ खत्म हुआ। कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया। नाराज विपक्ष ने NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश काे उतार दिया। कल (26 जून) वोटिंग सुबह 11 बजे से होगी। भाजपा-कांग्रेस ने सांसदों को व्हीप भी जारी कर दिया।

सत्र के दूसरे दिन लोकसभा के 7 सांसदों ने शपथ नहीं ली। इनमें अमृतपाल सिंह और रशीद इंजीनियर जेल में हैं। इनके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी शपथ नहीं ली। अगर इन सांसदों ने 26 जून को शपथ नहीं ली तो ये स्पीकर के चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएंगे।

सांसदों के शपथ के दौरान राहुल गांधी ने जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया। हैदराबाद से AIMIM के सांसद ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। वहीं बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिन्दू राष्ट्र की जय का नारा लगाया। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो जय अयोध्या, जय अवधेश के नारे लगे। चर्चा मणिपुर को लेकर भी रही।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770