भोपाल में कल ‘हैवी’ रेन का अलर्ट, 4 दिन आंधी-बारिश वाला मौसम
भोपाल में प्री-मानसून के बाद मानसून भी जमकर बरस रहा है। जिससे 5 दिन में ही जून की बारिश का कोटा फुल हो गया है, जबकि अगले 4 दिन भी आंधी-बारिश वाला मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने 26, 27, 28 और 29 जून को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 जून को भारी बारिश का अनुमान है।
इससे पहले मंगलवार को भी भोपाल में बारिश हुई। छोला थाने में पानी टपकने का मामला भी सामने आया। एमपी नगर, कोलार समेत कई इलाकों में बारिश का दौर चला। वहीं, रात में गरज-चमक और आंधी की स्थिति भी बनी।
बता दें कि भोपाल में जून महीने की औसत बारिश 132.8 मिमी यानी, 5.2 इंच है। अमूमन 20 जून तक मानसून की दस्तक के बाद ही तेज बारिश होती है, लेकिन इस बार मानसून के आने से पहले ही तेज बारिश हो गई। 23 जून को भोपाल में मानसून की एंट्री हुई। इसके दो दिन पहले से भोपाल में बारिश हो रही है। इस वजह से बारिश का आंकड़ा 7.3 इंच तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा बारिश बैरागढ़ स्टेशन पर हुई है।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
- 26 जून को तेज बारिश का अलर्ट है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
- 27 जून को भारी बारिश का अलर्ट है। इस दिन 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
- 28 और 29 जून को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस बार सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरसेगा।
प्री-मानसून की रिकॉर्ड बारिश
अबकी बार शहर में प्री-मानसून जमकर बरसा है। 21-22 जून की रात में 4.8 इंच पानी बरस गया। यह 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश का दूसरा रिकॉर्ड है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 22 जून 1986 के नाम है। इस दिन 5 इंच से अधिक बारिश हुई थी।