टॉप-न्यूज़

बिना आरटीओ के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, नहीं बना एक भी लाइसेंस

भोपाल में पूर्व आरटीओ संजय तिवारी की सेवा समाप्त होने के बाद सोमवार को आरटीओ भोपाल में सभी काम ठप रहे। इसमें लाइसेंस, फिटनेस, परमिट आदि के काम पूरी तरह बंद रहे, जिसके चलते हजारों आवेदक दिनभर आरटीओ के चक्कर काटते रहे। बता दें कि पूर्व आरटीओ संजय तिवारी 30 की सेवाएं 30 जून तक थीं। वहीं दूसरी तरफ आरटीओ स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारियों के एक साथ चले जाने के चलते यह दिक्कत हुई है। विभागीय अधिकारियों की माने तो स्मार्ट चिप कंपनी की सेवाएं 30 जून तक थीं, जिसके बाद उनके कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लोगों ने कहा…
जहांगीरबाद के रहने वाले विशाल ने बताया कि वह अपने कॉमर्शियल वाहन की फिटनेस के लिए आया था, मगर सुबह से ही यहां पर कोई काम नहीं हुआ है, इसलिए आज दिन भर इंतजार के बाद मैं वापस लौट रहा हूं। वहीं कोलार की रहने वाली कुसुम वर्मा कहती हैं कि मैं अपने लाइसेंस के फोटो के लिए आरटीओ कार्यालय गई थी मगर वहां पर मेरा कोई फोटो नहीं लिया गया, इसलिए मैं यहां से लौट रही हूं, कोकता आना बहुत मुश्किल है, यह काफी दूर है, हमारी सुविधाओं को भी विभाग को ध्यान में रखना चाहिए, इस तरह से अगर काम नहीं होगा तो हम आम लोगों का क्या होगा।

आरटीओ में खाली पड़े काउंटर।

आरटीओ में खाली पड़े काउंटर।

रोजाना इतने बनते हैं लाइसेंस

लाइसेंस200 से अधिक
लर्निंग लाइसेंस250 से अधिक
फिटनेस70-80
रजिस्ट्रेशन1000 से अधिक
रजिस्ट्रेशन रिन्युअल300 से अधिक

विभाग ने कहा…
स्मार्ट चिप के कर्मचारियों के नहीं आने के चलते सोमवार को यह स्थिति बनी थी, मंगलवार से यह काम पहले की तरह सामान्य तौर पर होंगे। सभी कर्मचारी वापस लौटेंगे।
भारती वर्मा, आरटीआई

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770