आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल आबकारी की विभिन्न टीमों की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मदिरा व लाहन जप्त

भोपाल। दिनांक 05/07/2024 को आबकरी आयुक्त म. प्र. के आदेश के तहत कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अवैध मदिरा के क्रय, विक्रय, निर्माण, संग्रह और परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन मे आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री आर जी भदौरिया के नेतृत्व में गठित आबकारी टीमों ने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाहियां की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now


शाम भारी बारिश मे हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर टीम भोपाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाँधी नगर झुग्गी वस्ती में दविश दी तो चलती भट्टी पकड़ी, जिसमें हाथ भट्टी मदिरा बनाई जा रही थी, कार्यवाही मे बंदना d/o संजू, चौहान उम्र 24 वर्ष, वरखा w/o विशाल बंजारा उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 24 ली. हाथभट्टी मदिरा और 150 kg लाहन बरामद होने पर,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत प्रकरण क़ायम कर, गिरफ्तार किया और प्रकरण विवेचना मे लिया । जप्त बड़ी भट्टी, ड्रम कुप्पो और निर्माण उपकरणो की मात्रा अधिक होने से जप्त सामग्री लोडिग वाहन मे भरकर लानी पड़ी.
अन्य कार्यवाही मे कजलीखेड़ा, कालापानी गोलजोड़, कोलार क्षेत्र में अल सुवह टीम दविश दी तो जंगलों,पठारों में गड़े कुप्पो एवम ड्रमों से 120 ली. हाथभट्टी मदिरा और 750 kg लाहन बरामद कर,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत 3 प्रकरण क़ायम कर विवेचना आरम्भ की।

कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। श्री रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान मे इस तरह की
कार्यवाहियां निरन्तर जारी रहेगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770