थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर किया गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो की तलास पतारसी बरामदी हेतु दिए गए दिशा निर्देश के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाहा के नेतृत्व मे वाहन चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
घटना का सक्षिप्त विवरण-दिनांक 05.07.2024 को फरियादी विनीत गुप्ता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी मो.सा.R-15 बिना नम्बर सफदे कलर की शराब दुकान के पास इमामीगेट से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है की रिपोर्ट पर अप.क्र-128/24 धारा 303(2) BNS का कायम कर विवेचना लिया कि रात्री मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति R-15 मोटर सायकिल सफेद रंग बिना नम्बर की रायल मार्केट से धक्का लगाकर राजू टी स्टाल की ओर ले जा रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाह के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम को तत्परता से तलास हेतु रवाना की गई पुलिस टीम के द्वारा फरियादी के बताये गये स्थान व सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज के आधार पर आसपास तलाश किया एंव मुखबिर के बताये गये स्थान पर एक उक्त हुलिये का व्यक्ति मोटर सायकिल R-15 को धकाकर ले जाते हुये दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकडा जिससे उक्त गाडी के बारे मे पूछताछ किया तो उसके द्वारा गाडी को चोरी करना स्वीकार किया जिसकी जामा तलाशी लेकर थाना लेकर आये ।
नाम पता आरोपीः- अयान उर्फ अयास खांन पिता फिरोज खांन उम्र-36 वर्ष नि.म.न. 09 कप्तान शादी हांल के पास गिन्नोरी तलैया भोपाल हल पता-फ्लेट न 103 काजी कांम्पलेक्स मनसब मंजिल कोहेफिजा भोपाल ।
जप्त मशरूका- 01 मोटर सायकिल R-15 कीमती 1,15000 रूपये
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक काशीराम कुशवाहा,सउनि फूल सिह मर्सकोले आरक्षक 633 राकेश सरयाम तथा आरक्षक 3650 जितेन्द्र गुर्जर,आर.विजय डाबर,आर.हितेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।