भोपाल में टाइम कोचिंग पर कार्रवाई, हुई सील
दिल्ली में बेसमेंट में चल रही IAS एकेडमी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद भोपाल में भी सख्ती की जा रही है। दो दिन पहले एमपी नगर स्थित 6 कोचिंग में बेसमेंट में क्लॉस लग रही थी। इसलिए इन्हें सील कर दिया गया। बुधवार को भी प्रशासनिक अमला मैदान में उतरा और जांच की। गुरुवार को भी टाइम कोचिंग इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को सील कर दिया गया।
एसडीएम आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम का फायर अमला मैदान में उतरा। एमपी नगर जोन-2 के कोचिंग संस्थानों में गुरुवार को मॉकड्रिल भी हुई।
एसडीएम एमपी नगर के निर्देशन में नगर निगम भोपाल, फायर विभाग, एसीपी ट्रैफिक, टीआई एमपी नगर और तहसीलदार एमपी नगर की टीम ने फायर मॉक ड्रिल आयोजित की। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया गया और जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इस ड्रिल में आग लगने जैसी नकली आपातकालीन स्थिति बनाई गई। जिससे कोचिंग संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों और छात्रों को आपातकालीन स्थिति में सही तरीके से प्रतिक्रिया करने की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति में सभी लोग सही तरीके से प्रतिक्रिया कर सकें और सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत किया जा सके।
टाइम कोचिंग इंस्टिट्यूट की बेसमेंट सील
टाइम कोचिंग इंस्टिट्यूट की बेसमेंट में स्थित लायब्रेरी को भी सील कर दिया गया, हालांकि उस वक्त वहां कोई विद्यार्थी मौजूद नहीं था।