आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

चार पहिया वाहन चोरी के शातिर बदमाश वाहन सहित गिरफ्तार

बागसेवनिया पुलिस को मिली सबसे बडी सफलता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपीगण काफी समय से लगातार वाहन चोरी की घटनाओ को दे रहे थे अंजाम।

आरोपीगण पूर्व मे भी चोरी के अपराध मे हो चुके है गिरफ्तार ।

आरोपीगण चोरी के वाहन को बेच कर करते थे अय्याशी।

बंगरसिया और बागसेवनिया के रहने वाले है आरोपीगण।

दिन व रात में घूमफिर रैकी कर देते थे फिर देते थे वाहन चोरी को अंजाम।

आरोपीगण चाभी चुराकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम ।

थाना बागसेवनिया द्वारा चोरी गईचार पहिया वाहन कीमती लगभग 20, लाख रुपये बरामद

बाग सेवनिया थाना पुलिस को शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हई है। जानकारी के मुताबिक दिनांक , फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 10.08.24 को दिन करीबन 12.00 बजे अपने आफिस के नीचे पंजाब नेशनल बैंक के सामने ओम नगर चौराहा बागसेवनिया मे अपनी हेरियर कार एमपी 04 ईए 4328 खड़ी कर अपने आफिस चला गया था करीबन 13.30 बजे वापस आया देखा कि मेरी कार खड़े स्थान पर नही मिली तो मै अपने आफिस जाकर गाड़ी की चाभी देखी जो मेरी आफिस के काउन्टर मे नही थी कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी आफिस मे घुसकर चाभी चुराकर मेरी हेरियर कार चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अप.क्र. 461/24 धारा 331(1), 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया । घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथ 02 संदिग्धो को दीक्षानगर बागमुगालिया से मय कार हेरियर एमपी 04 ईए 4328 सहित पकड़ा एवं हिकमत अमली से विधिवत पूँछताछ किया जिसमे आरोपियान द्वारा उक्त चार पहिया वाहन ओम नगर चौराहा पंजाब नेशनल बैंक के सामनेसे चोरी करना बताया जिससे चोरी गया मशरुका चार पहिया वाहन बरामद किया गया ।

तारीका वारदात-
आरोपियान मे से एक मुकेश कुमार शर्मा बैंक लोन दिलाने का काम करता है एवं भरत कुमार रैकवार ब्लैकिंट मे डिलेवरी ब्यॉय का काम करता है उक्त दोनो आरोपियान शराब पीने के आदी है अपने स्वयं की शौक पूरा करने एवं अय्यासी हेतु शहर की पार्किंग एवं भीड़भाड़ वाले मार्केट एवं खुले स्थानो को देखकर व सूनी रिहाईशी कालोनियो से व आफिस का पता लगाकर खुले दरवाजे से अंदर घुसकर व वाहन स्वामी का पीछा कर चाभी इधर उधर ऱखने पर नजर चुराकर चाभी चुरा लेते है और मौका देखकर गांड़ी चोरी कर ले जाते है एवं अपनी शौक पूरा करने के लिये पिकनिक स्पॉट वआसपास के शहर मे घूमते फिरते है और फिर सूने स्थान देखर गाड़ी खड़ी छोड़कर भाग जाते है ।

बरामद –मशरुका-

 01 चार पहिया वाहन हेरियर कार एमपी 04 EA 4328 बरामद किया गया है जिसकी कुल कीमत करीबन 20 लाख रुपये है ।

आरोपियान का विवऱण–

1.मुकेश कुमार शर्मा पिता कपिल मुनि शर्मा उम्र 31 साल नि. प्लाट नं. 14 के एम कान्वेंट स्कूल के पास बंगरसिया थाना मिसरोद भोपाल (आपराधिक रिकार्ड -अप.क्र. 458/12 धारा 379 भादवि, 2. अप.क्र. 291/23 धारा 436,34 भादवि थाना मिसरोद)

  1. भरत कुमार केवट पिता संजय कुमार केवट उम्र 31 साल नि. म.न. 36 आदर्श नगर बागसेवनिया
    जिला भोपाल l
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770