भोपाल में सीजन की 98% बारिश, 36.8 इंच पानी गिरा
भोपाल में अब तक 36.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की करीब 98% है। सीजन की बारिश का कोटा पूरा होने में अब 1 इंच से भी कम पानी की जरूरत है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश की वजह से केरवा डैम के 4, भदभदा के 2 और कलियासोत डैम का एक गेट खोला गया था। शनिवार सुबह केरवा के सभी गेट बंद हो गए, जबकि भदभदा और कलियासोत के 2-2 गेट खुले हुए हैं। भोपाल के पास कोलार डैम में भी पानी की आमद जारी है।
कलियासोत डैम का गेट खोले जाने के बाद नदी किनारे की बस्तियों को अलर्ट किया गया है। रात में भी तेज बारिश का दौर चलता रहा। हालांकि, शनिवार सुबह से बारिश थमी हुई है। मौसम विभाग ने दोपहर बाद तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बड़ा तालाब में पानी की आमद जारी रहेगी। इसके बाद भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले रह सकते हैं। केरवा डैम प्रभारी नितिन कुहीकर ने बताया कि केरवा में 8 ऑटोमैटिक गेट है, जो पानी बढ़ने के बाद खुल जाते हैं। शुक्रवार को चार गेट खुले थे, जो शनिवार सुबह बंद कर दिए गए। कलियासोत डैम के दो गेट खोल रखे हैं। बता दें कि राजधानी में गुरुवार रात से ही बारिश शुरू हो गई। शुक्रवार को दिनभर बारिश होती रही। शनिवार को भी भोपाल में तेज बारिश का अलर्ट है। इससे इस दिन ही सीजन का कोटा फुल हो सकता है।
तेजी से बह रहा पानी, निचले इलाकों में अलर्ट
8 दिन के ब्रेक के बाद अगस्त के आखिरी दिनों में राजधानी फिर तरबतर हो रही है। पिछले 4 दिन से तेज और हल्की बारिश हो रही है। इससे बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया। शुक्रवार शाम को पानी का लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद रात में भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए थे। पानी तेजी से बह रहा है, जो कलियासोत नदी में जाकर गुजर रहा है। ऐसे में निचले इलाके जैसे दामखेड़ा, समर्धा टोला के रहवासियों को अलर्ट किया गया है। पानी बढ़ने पर लोगों को शिफ्ट किया जा सकता है।
अगस्त के कोटे के करीब
मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में भोपाल में 13 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। इस बार अब तक 12 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। वहीं, सीजन में 36 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है, जो सीजन की करीब 98 प्रतिशत तक है।
अगस्त में मानसून की बेरुखी भी देखने को मिली
अगस्त में मानसून की बेरुखी भी देखने को मिली है। शुरुआती 4 दिन तक भोपाल में अच्छी बारिश हुई, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश का दौर ही चला। इस कारण अगस्त तक कोटा भी फुल नहीं हो सका है, लेकिनअब फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है।
इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है।