अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

नटेरन पुलिस के हाथ लगे बाइक चोर

दिनाँक थाना नटेरन में दिनांक 28.08.2024 को फरियादी भैयालाल आदिवासी निवासी ग्राम सोमवारा एवं दिनांक 03.09.2024 को फरियादी अर्जन कोरी निवासी ग्राम आमखेडा सूखा ने अपनी अपनी मोटर साईकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 254/24 धारा 303(2) बीएनएस व 259/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया । अपराध क्रमांक – 254/24 व 259/24 धारा 303(2) बीएनएसनाम आरोपी – अरविंद उर्फ तस्वीरा वंशकार पिता हम्मीर सिह उम्र 20 साल नि.आमखेडा सूखा थाना नटेरनजप्ती माल – मो.सा.क्र एमपी 40 जेडबी 2647 एवं एमपी 40-जेडसी 5788 कुल कीमती 2,20,000 रुसंक्षिप्त विवरण

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखविर तंत्र को मजबूत कर एवं सीसीटीव्ही कैमरो के माध्यम से ज्ञात हुआ कि संदेही अरविंद उर्फ तस्वीरा वंशकार निवासी ग्राम आमखेडा सूखा द्वारा मोटर साईकिल चुराई गई है जो लगातार संदेही की तलाश की जा रही थी । आज दिनांक 23.09.2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मियांखेडी चौराहा से आरोपी अरविंद उर्फ तस्वीरा वंशकार को मोटर घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 40 जेडबी 2647 को बरामद किया बाद पूछताछ पर एक अन्य मोटर साईकिल अपाची को ग्राम सोमवारा से चुराना बताया । आरोपी के कब्जे से दोनो मोटर साईकिलों को जप्त किया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना नटेरन प्रभारी श्री आशुतोष सिंह ,उप निरीक्षक रणवीर सिह जाट,सउनि घूमन सिह ,सउनि अनिल यादव ,सउनि सायवर सेल पवन जैन ,प्रआर 154 कमल सिंह धाकड , आर. 217 दिलीप शर्मा , ,आर. 106 अनिल यादव ,आर 229 धर्मेन्द्र सिह ,आर 738 जय प्रकाश गुर्जर ,आर. 676 धर्मवीर सिह ,आर. 921 रवि जाट , आर. 1030 सुनील कोरी ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770