टॉप-न्यूज़मध्य प्रदेश पुलिस

राइस मिल संचालक ने दी पत्रकार की सुपारी

चौरई निवासी पत्रकार ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका मास्टर माइंड चौरई का चावल माफिया निकला, जिसने 40 हजार में पत्रकार को ठिकाने लगाने का सौदा किया था।एसपी मनीष खत्री ने इस संबंध में कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पत्रकार पर जानलेवा हमला करवाने वाले राइस मिल संचालक का नाम शुभम खंडेलवाल है, जो चौरई मंडी के बड़े व्यापारी सुनील खंडेलवाल का पुत्र है। आरोपी शुभम के एक करोड़ रूपए होल्ड थे, जो वह सैटिंग से निकलवा रहा था। वो 25 लाख रूपए निकलवा भी चुका था। खबर है कि राइस मिल के नाम पर भी बड़ी गड़बड़ियां चावल माफिया ने की है।

सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल को लगा कि उसकी धोखाधड़ी की खबर प्रकाशित हो गई तो सरकारी खजाने में रूकी हुई राशि 75 लाख रुपए नहीं मिलेगी। इस पर आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल ने छिंदवाड़ा निवासी नाजिल खान से फोन से बातचीत कर 40 हजार में पत्रकार पर हमला करने की सुपारी दी थी इसके बाद बदमाशों ने ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला कर दिया।

इन आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम

इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी पिता असगर उर्फ बल्ला सिद्दिकी उम्र 23 साल निवासी छापाखाना तारा कालोनी छिंदवाड़ा। मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी पिता मोहम्मद तुफैल सिद्दिकी उम्र 21 साल निवासी पुराना बैल बाजार वार्ड नं. 28 साहू डॉक्टर के पीछे छिंदवाड़ा। नाजिल खान पिता आदिल खान उम्म्र 28 साल निवासी पुराना बैल बाजार अकबरी मस्जिद के पीछे छिंदवाड़ा, शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल पिता सुनील खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 4 मेन रोड चौरई थाना चौरई शामिल हैं। मामले में जिसान खान निवासी छिंदवाडा फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिले हैं।

इस टीम ने पकड़े आरोपी

इस प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक जीएस उइके थाना प्रभारी चौरई, उपनिरीक्षक महेन्द्र भगत थाना प्रभारी बिछुआ, तरूण मरकाम थाना दमुआ, अविनाश पारधी थाना उमरेठ, महेन्द्र शाक्य चौकी प्रभारी धरमटेकरी, मुकेश डोंगरे थाना जुन्नारदेव, कार्य. सउनि. ब्रजेश रघुवंशी थाना कोतवाली, प्रआर शिवकरण पांडेय चौकी उमरानाला, आरक्षक सतीष बघेल, योगेश मालवी, सूर्योदय बघेल थाना चौरई, रविन्द्र ठाकुर, गजेंद्र मरापे थाना देहात, विकास बैस थाना कोतवाली, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह साइबर सेल छिंदवाड़ा की विशेष भूमिका रही।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770