टॉप-न्यूज़

भोपाल में बिजली लाइन में झुलसे 4 युवक

भोपाल के करोंद निशातपुरा स्थित रतन कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां दुर्गा पांडाल में माइक का वायर सुधार रहे 4 युवकों को करंट लग गया और वे झुलस गए। चारों दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो युवक झुलसे हैं, उनमें माखन साहू (35), विपिन जाटव (17), दिनेश बिरजा (21) और रोहन जाटव (21) शामिल हैं। बताया जाता है कि दुर्गा पांडाल में नवमीं के चलते देर रात तक धार्मिक कार्यक्रम चल रहे थे। इसी दौरान माइक का वायर खराब हो गया। जिसे सुधारने के लिए एक युवक पाइप के जरिए ऊपर चढ़ा था। यही से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसे उसे करंट लग गया। इसके बाद 3 अन्य युवक भी चपेट में आ गए।

फायर ब्रिगेड और बिजली कंपनी की टीम पहुंची हादसे की खबर लगते ही फायर फाइटर पंकज यादव और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद इलाके में बिजली की सप्लाई बंद की गई। ताकि, कोई दूसरा तारों की चपेट में न आ जाए। फायर फाइटर यादव ने बताया, झुलसे युवकों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हाथ-पैर, मुंह झुलसे युवकों के हाथ-पैर और मुंह समेत शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया। इनमें से 35 वर्षीय माखन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हाईटेंशन लाइन की वजह से पहले भी हो चुके हादसे रतन कॉलोनी में रहने वाले बजरंग दल के जिला गौशाला संपर्क प्रमुख विनोद जौहरे ने बताया, हादसे के बाद वे ही युवकों को लेकर सांई अस्पताल में लेकर गए थे। इस इलाके में हाईटेंशन लाइन जमीन से कुछ मीटर ही दूरी पर ही है। 11केवीए लाइन भी घरों के ऊपर से गुजर रही है। इस वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। बावजूद बिजली कंपनी ने अब तक शिफ्टिंग नहीं की है। इस वजह से शुक्रवार देर रात फिर हादसा हो गया।

हादसे के बाद हड़कंप मचा हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आयोजन समिति ने भी कार्यक्रम बंद कर दिए। वहीं, लाइन बंद होने से इलाके में अंधेरा छा गया।

बैरागढ़ में टेंट दुकान में आग लगी इधर, देर रात बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में एक टेंट दुकान में आग लग गई। इस दौरान सड़क से माता का चल समारोह भी निकाला जा रहा था। इससे सड़क पर भीड़ जमा हो गई। आग मीरास शोरूम बर्तन मार्केट के पास सचिन टेंट वर्ल्ड की छत पर लगी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से टेंट का सामान जल गया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770