Tuesday, September 16, 2025
29.7 C
Bhopal

10 दिन की मोहलत कल खत्म, फिर प्रशासन तोड़ेगा अतिक्रमण

भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही पक्की दुकानों को तोड़ने की दी गई 10 दिन की मोहलत कल (मंगलवार) को खत्म हो जाएगी, लेकिन अब तक दुकानें नहीं तोड़ी गई है। इसके चलते इन्हें प्रशासन तोड़ेगा। बुधवार से एक बार फिर कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

बता दें कि मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77Km है। यह काम भी दो हिस्से में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। अब अतिक्रमण हटाने पर फोकस है। ताकि, सिविल के काम जल्दी शुरू हो सकें। पिछले सप्ताह पुल बोगदा और आजाद नगर में कुछ अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन पक्की दुकानों को हटाने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई थी। लोगों ने खुद अपनी दुकानें हटाने की सहमति दी थी, पर उन्होंने सोमवार तक नहीं हटाई। इसलिए अब प्रशासन कार्रवाई करेगा।

आरा मशीनें भी हटेंगी पुल बोगदा के पास के 108 आरा मशीन और फर्नीचार कारोबारी है। इन्हें रातीबड़ में बसाया जाएगा। वहां पानी, बिजली, सड़क जैसी अन्य सुविधाओं के लिए 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इन आरा मशीनों को भी जल्द हटाया जाएगा।

​​​​​​दो फेज में होगा यह काम…

फेज-1: 650 करोड़ में 6 स्टेशन बनेंगे सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77 Km में से 5.38 Km हिस्से में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस काम की शुरुआत हो चुकी है। पुराने शहर में बैरिकेडिंग की गई है। कुछ दिन पहले मंत्री विश्वास सारंग ने रूट का निरीक्षण कर जल्द काम करने को कहा था। वहीं, मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने भी निरीक्षण किया था।

कब पूरा करना है

साढ़े 3 साल में काम पूरा करने का टारगेट रहेगा। इसी अवधि में स्टेशन और ट्रैक बिछाया जाएगा।

इन 6 जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन

  • पुल बोगदा
  • ऐशबाग
  • सिंधी कॉलोनी
  • डीआईजी बंगला
  • कृषि उपज मंडी
  • करोंद

फेज-2 : 3.39 Km रूट अंडरग्राउंड 8.77 Km के रूट में 3.39 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंड होगा। इसमें 2 मेट्रो स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड भी रहेंगे। यह पूरा काम 890 करोड़ रुपए में होगा। इस रूट में आरा मशीनें समेत अतिक्रमण है। इन्हें हटाने के लिए कई महीने से प्रयास किए जा रहे थे। आखिरकार शनिवार से इसकी शुरुआत हो गई है।

कब पूरा करना है

  • काम शुरू होने के बाद साढ़े 3 साल में पूरा करने का टारगेट रहेगा। मेट्रो की दोनों लाइन का यह अकेला अंडरग्राउंड हिस्सा रहेगा।

यहां से अंडरग्राउंड गुजरेगी मेट्रो

  • सुरंगें सिंधी कॉलोनी, ऐशबाग क्रॉसिंग से होती हुई भोपाल स्टेशन और नादरा बस स्टैंड को स्टेशनों के माध्यम से जोड़ेगी।

सुभाषनगर से एम्स के बीच ये काम चल रहे सुभाषनगर से एम्स के बीच दो स्टील ब्रिज का काम पूरा हो गया है। 4 सितंबर को 3 घंटे के अंदर रेलवे ट्रैक पर पिलर के ऊपर 65 मीटर लंबा और 400 टन वजनी ब्रिज का स्ट्रक्चर रख दिया गया था। वहीं, हाल ही में दूसरे कंपोजिट ब्रिज का काम भी पूरा हो गया है। बता दें कि RKMP (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन के पास हबीबगंज नाके से डीआरएम स्टेशन के बीच 2 स्टील ब्रिज से मेट्रो गुजरेगी। इसके लिए पिछले 8 महीने से काम चल रहा है।

Hot this week

बहू ने दो जेठ पर गैंगरेप का आरोप लगाया

ग्वालियर में एक 25 साल की महिला ने अपने...

युवक ने एक शादीशुदा महिला के ससुराल में पहुंचकर हंगामा कर दिया

ग्वालियर में सोमवार को एक युवक ने एक शादीशुदा...

एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजर के घर से 10 लाख रुपए नगद और करीब 20 लाख रुपए के जेवरात ले गए

सीहोर के इछावर रोड स्थित क्रिसेंट रेसीडेंसी कालोनी में...

सरकार ने कहा- नवजातों की मौत का कारण चूहे नहीं

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने के...

Topics

बहू ने दो जेठ पर गैंगरेप का आरोप लगाया

ग्वालियर में एक 25 साल की महिला ने अपने...

सरकार ने कहा- नवजातों की मौत का कारण चूहे नहीं

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने के...

15 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

सतना। मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में आए...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img