टॉप-न्यूज़

ग्वालियर; पुश्तैनी जमीन बेच 12 बोर की एक्शन गन खरीदी

ग्वालियर के बिजौली सुपावली में रंगदारी दिखाते हुए एक युवक पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त की गई है। आरोपी ने 12 बोर की दोनाली पंप एक्शन गन को पुरखों की चार बीघा जमीन को बेच कर खरीदा था। जमीन के बचे हुए पैसों से उसने गाड़ी भी खरीदी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बदमाश को हथियार का इतना क्रेज था कि दो दिन पहले ही उसने एक युवक से मारपीट कर उस पर फायरिंग कर दी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बेहट एसडीओपी संतोष कुमार पटेल के मुताबिक दो दिन पहले बिजौली थाना क्षेत्र के सुपावली गांव निवासी सचिन माथुर ने मारपीट की शिकायत की थी। सचिन के मुताबिक जब वह गांव के महेश सेन के खेत पर बैठा था, इस दौरान वहां गांव का अनुज धानुक आया और उससे मारपीट की। विरोध करने पर जमीन पर पटक दिया। कुछ देर बाद घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से सचिन पर निशाना बना फायरिंग कर दी। गोली चलते ही सचिन नीचे झुका और गोली ऊपर से निकल गई।

गोलीबारी की आवाज सुन ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख हमलावार मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक भी जब्त की है।

बंदूक का शौक पूरा करने बेची थी जमीन

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपना शौक पूरा करने परिवार की 4 बीघा जमीन बेच एडवांस तकनीक की दो नाली पंप एक्शन गन खरीद थी। आरोपी ने लाइसेंस बनवाने के लिए भी कई हथकंडे अपनाए थे। चूंकि उसने सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए यह बंदूक खरीदी थी, इसलिए आसानी से उसे लाइसेंस मिल गया।

ग्रामीण बोले- बंदूक से रंगदारी दिखाता था

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जब से अनुज धानुक ने बंदूक खरीदी थी, वह लोगों पर रंगदारी दिखा रहा था। गांव में दिखावे के चक्कर में उसके द्वारा एक बार हर्ष फायर कर मटकी फोड़ दी गई थी। करीब तीन दिन पहले ही गांव में एक परिवार की लड़ाई में बंदूक लेकर पहुंचा और वहां भी फायरिंग कर दी थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770