इंदौर की लुटेरी दुल्हन सहित पांच पर केस:21 जुलाई को शादी, 26 को मांगा तलाक,9 अगस्त की रात ट्रेन से हुई थी गायब
अहमदाबाद के एक व्यापारी को चकमा देकर इंदौर की लुटेरी दुल्हन आधी रात को ट्रेन से भाग गई। दुल्हन अपने साथ 2 लाख रुपए के जेवर भी ले गई। शादी से पहले दुल्हन के परिचित ने 10 लाख रुपए भी लिए थे। व्यापारी ने इसकी शिकायत शादी कराने वालों से की तो जवाब मिला, तुम पत्नी को नहीं संभाल पाए, इसमें हमारी क्या गलती।
इसके बाद व्यापारी चार महीने तक एफआईआर के लिए इंदौर के चक्कर लगाता रहा। एरोड्रम पुलिस ने बुधवार रात व्यापारी की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन, उसकी मां, ब्रोकर दंपती और एक ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद के एक व्यापारी अजय (40) का कारोबार के सिलसिले में इंदौर आना-जाना लगता रहता था। वह यहां आने के पहले कार ड्राइवर राजेश डागर निवासी व्यास नगर, चंदन नगर की ही कार बुक करता था। इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई।
अजय ने बताया कि राजेश को यह बात पता चली की मैं शादी करना चाहता हूं तो उसने मुझे बताया कि मेरे परिचित हैं, जो शादी कराते हैं। मेरे हां कहने के बाद राजेश ने शादी कराने वाले ब्रोकर महेंद्र गिरी और काजल से मेरी पहचान कराई। महेंद्र-काजल ने बताया कि उनके पास एक लड़की है जो शादी करना चाहती है।
अजय ने लड़की से मिलाने का कहा तो महेंद्र-काजल ने बोला कि 10 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके बाद महेंद्र-काजल ने अहाना गिरी (24) से मिलवाया। दोनों के एक-दूसरे को पसंद करने के बाद माता-पिता से मिलाने की बात कही। अजय अपने माता-पिता को लेकर जुलाई में अहाना के घर पहुंचा।
दोनों के माता-पिता के हां कहने के बाद अजय के पिता ने 3 लाख रुपए ड्राइवर राजेश डागर के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद शादी की तारीख 21 जुलाई तय की गई। इसी दिन शादी होने के पहले अजय के पिता ने ब्रोकर महेंद्र-काजल को 7 लाख रुपए दिए।
रीति-रिवाज से शादी होने के बाद कोर्ट में नोटरी भी कराई। अगले दिन 22 जुलाई को अजय और उसका परिवार अहाना को लेकर अहमदाबाद चला गया। वहां पहुंचते ही अजय के पिता ने घर में रखी ज्वेलरी अहाना को पहनने के लिए दी। इसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
अगले दिन यानी 24 जुलाई को दोनों हनीमून मनाने उदयपुर के लिए निकल गए। अजय ने कहा कि अहाना ने सुहागरात मनाने से इनकार कर दिया। कहा कि उसकी मन्नत है, जब तक वह महाकाल के दर्शन नहीं कर लेती, सुहागरात नहीं मनाएगी। इसके बाद दोनों उदयपुर में दो दिन तक घूमते रहे।
26 जुलाई को अहाना ने अजय से कहा कि मुझे तुमसे तलाक चाहिए। अजय ने बताया यह सुनकर मैं परेशान हो गया और अहाना को लेकर अहमदाबाद आया। यहां मेरे पिता ने उसे समझाने की कोशिश की। फिर ब्रोकर महेंद्र-काजल और उसकी कथित मां रुपा से बात कराई। इसके बाद वह मान गई। 9 अगस्त को अपने जन्मदिन पर महाकाल दर्शन के लिए अजय के साथ उज्जैन आने वाली ट्रेन में बैठ गई।
अजय ने कहा कि रात 2 बजे तक हम बात कर रहे थे, तब अहाना ने मुझे कुछ सूंघा दिया, जिससे मैं बेहोश हो गया। दो घंटे बाद जब मुझे होश आया तो अहाना ट्रेन में नहीं थी। मैंने टॉयलेट में जाकर देखा और ट्रेन में कई जगह जाकर उसे ढूंढा पर वह नहीं मिली।
मैंने मोबाइल उठाया तो उसमें अहाना ने मैसेज किया कि ‘मुझे पता है आप मुझे बहुत प्यार करते हो, आप मुझे ढूंढना मत।’ यह मैसेज देखने के बाद अजय ने अहाना की मां रुपा से बात की तो उन्होंने बेटी के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।
फिर अजय ने ड्राइवर राजेश, ब्रोकर महेंद्र-काजल को फोन लगाया। तब तीनों ने कहा कि तुम अपनी पत्नी को नहीं संभाल पाए, हमसे क्या पूछते हो। इसके बाद उन्होंने किसी सुनील गिरी के साथ मिलकर मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर आकर दर्ज कराई सभी पर एफआईआर
अजय ने इंदौर आकर एरोड्रम थाने में दुल्हन अहाना गिरी (24), उसकी कथित मां रुपा गिरी, सुनील पुरी उर्फ मुन्ना पुरी, निवासी हरिओम नगर, धार, ब्रोकर महेन्द्र गिरी उसकी पत्नी काजल गिरी निवासी कुंदन नगर और ड्राइवर राजेश डागर निवासी व्यास नगर, चंदन नगर, ब्रोकर के रिश्तेदार पर 318(4), 3(5) बी.एन.एस की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी चैक किए जाएंगे। यह भी देखा जाएगा शादी के नाम पर ये लोग पहले भी किसी को ठग चुके हैं क्या।