Sunday, September 14, 2025
30.8 C
Bhopal

जोधपुर में रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर में लूट:नौकरों ने बहू को नशीला पदार्थ खिलाया, सोने-चांदी के गहने लेकर भागे

जोधपुर में रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर में काम करने वाले 2 नौकरों ने लूट की वारदात की। आरोपियों ने घर में मौजूद रिटायर्ड एसपी की बहू को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। इसके बाद सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।

नौकरों ने लूट के लिए बाहर से साथी बुलाए थे। रिटायर्ड एसपी घर पहुंचे तो उनकी बहू बेहोशी की हालत में मिली। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और आरोपियों का पीछा कर बिलाड़ा से पकड़ लिया। घटना बीजेएस इलाके की है।

पुलिस ने लूट करने वाले 8 लोगों को पकड़ा है।

नेपाली नौकरों ने खाने में मिलाया नशीला पदार्थ जानकारी के अनुसार बीजेएस कॉलोनी में गली नंबर-12 में रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह का घर है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर में उनकी बहू अकेली थी। नेपाली नौकरों ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। नौकरों ने बाहर से अपने साथियों को बुलाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए।

दोपहर करीब 2 बजे रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह घर पहुंचे तो उनको बहू बेहोशी की हालत में मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नौकरों के मोबाइल लोकेशन की जांच की। मोबाइल बंद मिलने पर टीमें बनाकर सर्च किया। टीमों ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाशी ली।

सभी आरोपी अलग-अलग वाहनों से भागने की फिराक में थे।

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 8 लोगों को पकड़ा इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जयपुर रूट की तरफ गए हैं। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर बिलाड़ा से 2 नौकरों को एक बस से पकड़ लिया। इस दौरान पता चला कि उनके साथ लूट में 6 और लोग शामिल हैं। इनमें से 2 आरोपी प्राइवेट गाड़ी करके भागे हैं। बाकी 4 को अन्य बसों से पकड़ा।

नेपाल भागने की फिराक में थे

महामंदिर थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया- चंदन सिंह के घर में काजल और राज काम करते थे। उन्होंने मौका देखकर चंदन सिंह की बहू को नशीला पदार्थ खिलाया और सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। चंदन सिंह घर पहुंचे तब उन्हें लूट की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत नौकरों की तलाश शुरू की और उनको बिलाड़ा से पकड़ लिया। आरोपी जयपुर होकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे।

Hot this week

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

Topics

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

25 वर्षीय युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img