अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़टॉप-वीडियो

गैंगस्टर के बेटे ने सैफिया कॉलेज ग्राउंड में फायरिंग की:VIDEO सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया; कंट्रीमेड पिस्टल जब्त

भोपाल के बदमाश यासीन मलिक का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। वह सैफिया कॉलेज मैदान (कोहेफिजा) में कंट्रीमेड पिस्टल से गोलियां चलाता दिख रहा है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से देसी पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी ने बताया कि यासीन मलिक कोहेफिजा का रहने वाला है। उसके खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे कई केस दर्ज हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में वह सैफिया कॉलेज मैदान में कार में पिस्टल को लोड करने के बाद गोलियां चलाता हुआ दिखा है। शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

व्यापारी के बुजुर्ग पिता को बेसबॉल बैट से पीटा था

यासीन मलिक, भोपाल का गैंगस्टर रहा मुख्तार मलिक का बेटा है। 1 साल पहले उसने व्यापारी मनसब के पिता मशकूर खान (62) की बेसबॉल बैट से पिटाई की थी। वह अपने दो गुर्गों के साथ था। उसने घर के सामने कार लगाई और तीनों बेसबॉल बैट लेकर व्यापारी के पिता पर टूट पड़े थे। वे जान बचाकर घर के अंदर भागे, तो बदमाशों ने घर में घुसकर भी उनसे मारपीट की थी। इस हमले के एक दिन पहले यासीन और मशकूर के बेटे मनसब का विवाद हुआ था।

एक साल पहले बदमाश यासीन ने व्यापारी के पिता से मारपीट की थी।

छात्रों को पीटा, फायरिंग की; जेल से छूटने पर गुर्गों ने आतिशबाजी की थी

इसी साल जनवरी में यासीन ने कलियासोत डैम के करीब एक यूनिवर्सिटी के छात्रों को पीटा था। उन पर आरोपी ने फायरिंग भी की थी। इसके बाद उसके खिलाफ रातीबढ़ थाने में धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था। जेल से छूटने पर आरोपी का जगह-जगह उसके गुर्गों ने स्वागत कर खुशी में आतिशबाजी की थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770