अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

इंदौर में लापता बच्ची का नाले में मिला शव:गुस्साए परिजन और रहवासियों ने गमले वाली पुलिया पर किया चक्काजाम

इंदौर में 6 साल की लापता बच्ची का सोमवार को नाले में शव मिला। गुस्साए परिजन और रहवासियों ने गमले वाली पुलिया पर चक्का जाम कर दिया। बच्ची माता-पिता के साथ गुजरात से इंदौर के राजेंद्र नगर आई थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्ची की मौत कैसे हुई है। शनिवार को परिवार ने बच्ची के गुम होने की शिकायत थाने में की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गमले वाली पुलिया के पास नाले में बच्ची का शव मिला है। बच्ची के परिवार के साथ ही रहवासियों में भी घटना को लेकर रोष है। घटना का पता चलने के बाद आक्रोशित रहवासी गमले वाली पुलिया के पास मेन रोड पर पहुंचे और दोनों तरफ से गाड़ियों का आना-जाना रोक दिया। कुछ लोग रोड पर भी बैठ गए। रहवासी निगम प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। रहवासियों का आरोप है कि पुलिस के पास बाउड्रीवॉल बनाने के लिए कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन बाउड्रीवॉल तैयार नहीं की गई।

तीन दिन पहले ही बच्ची नानी के घर आई थी

रहवासियों ने बताया कि, तीन से चार दिन पहले ही बच्ची परिवार के साथ गुजरात से इंदौर आई थी। यहां उसकी नानी का घर है। उज्जैन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए वे यहां आए थे। रहवासी अनुप दुबे ने आरोप लगाया है कि पिछले कई सालों से तालाब पर बाउड्रीवॉल बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

शनिवार को परिजन ने गुम होने की शिकायत की थी

शनिवार शाम राजेंद्र नगर थाने पर जीवन मीणा उनके परिवार के लोगों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने 6 साल की मासूम के गुम होने की शिकायत की। जीवन ने बताया था कि वह गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक फॉर्मा कंपनी में काम करते हैं। पत्नी और दो बच्चों को लेकर शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले माता-पिता से मिलने इंदौर आए थे। दोपहर में पत्नी शालिनी पास के ही ब्यूटी पार्लर गई थी। कॉल पर उसने बेटी को बाल कटवाने के लिए भेजने का कहा।

दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट पर पत्नी शालिनी का कॉल आया कि बेटी को भेज दो। उस समय जीवन खाना खा रहा था। उसने चचेरे भाई ऋषि से बच्ची को उसकी मम्मी के पास छोड़ कर आने के लिए कहा। ऋषि ने लक्षिका को साथ ले जाने के लिए ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली। आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछा, लेकिन तब भी उसकी जानकारी नहीं लगी। काफी देर तक खोजने के बाद परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770