आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

18 दुकानें तोड़ने की मोहलत खत्म, आज टूटेंगी:भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही; 108 आरा मशीनें हटाने में देरी

भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म हो गई है। 10 दिन की मोहलत को 1 महीना बीत चुका है। इसलिए जिला प्रशासन अब सख्ती करेगा। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में दुकानें तोड़ी जाएंगी। एक दिन पहले सोमवार को दुकानदारों को इसकी जानकारी भी दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77Km है। यह काम भी दो हिस्से में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। अब अतिक्रमण हटाने पर फोकस है। ताकि, सिविल के काम जल्दी शुरू हो सकें। शहर वृत्त एसडीएम दीपक पांडे ने बताया, पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की जाएगी।

पहले खुद हटाने की सहमति दी थी बता दें कि सितंबर में पुल बोगदा और आजाद नगर में कुछ अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन पक्की दुकानों को हटाने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई थी। लोगों ने खुद अपनी दुकानें हटाने की सहमति दी थी, पर उन्होंने नहीं हटाई। इसलिए अब प्रशासन खुद इन्हें तोड़ेगा।

आरा मशीनों की नहीं हुई शिफ्टिंग ​​​​​​ आजाद नगर में कुल 108 आरा मशीनें हैं, जो शिफ्ट नहीं हो पाई है। जिस जगह ये शिफ्ट होनी है, वहां पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं नहीं है। इनके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने टेंडर कॉल किए हैं। ऐसे में अंडरग्राउंड लाइन के लिए मशीनें नहीं आ पा रही है। बता दें कि बरखेड़ी फाटक से भारत टॉकीज तक मेट्रो के रूट पर 108 आरा मशीनें हैं। करीब 48 साल में इन मशीनों की शिफ्टिंग पर 50 से ज्यादा बार चर्चाएं हो चुकी हैं। 8 लोकेशन भी देखी जा चुकीं हैं। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार छोटा रातीबड़ में 18 एकड़ जमीन अलॉट की गई थी। जहां साढ़े 5

करोड़ रुपए से सड़क, बिजली और पानी की सुविधाएं दी जाएगी, लेकिन अब तक सिर्फ टेंडर की प्रोसेस ही हुई है।

​​​​​​दो फेज में होगा यह काम…

फेज-1: 650 करोड़ में 6 स्टेशन बनेंगे सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77 Km में से 5.38 Km हिस्से में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस काम की शुरुआत हो चुकी है। पुराने शहर में बैरिकेडिंग की गई है। कुछ दिन पहले मंत्री विश्वास सारंग ने रूट का निरीक्षण कर जल्द काम करने को कहा था। वहीं, मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य भी निरीक्षण कर चुके हैं।

कब पूरा करना है

  • साढ़े 3 साल में काम पूरा करने का टारगेट रहेगा। इसी अवधि में स्टेशन और ट्रैक बिछाया जाएगा।

इन 6 जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन

  • पुल बोगदा
  • ऐशबाग
  • सिंधी कॉलोनी
  • डीआईजी बंगला
  • कृषि उपज मंडी
  • करोंद

फेज-2 : 3.39 Km रूट अंडरग्राउंड 8.77 Km के रूट में 3.39 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंड होगा। इसमें 2 मेट्रो स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड भी रहेंगे। यह पूरा काम 890 करोड़ रुपए में होगा। इस रूट में आरा मशीनें समेत अतिक्रमण है। इन्हें हटाने के लिए कई महीने से प्रयास किए जा रहे हैं।

कब पूरा करना है

  • काम शुरू होने के बाद साढ़े 3 साल में पूरा करने का टारगेट रहेगा। मेट्रो की दोनों लाइन का यह अकेला अंडरग्राउंड हिस्सा रहेगा।

यहां से अंडरग्राउंड गुजरेगी मेट्रो

  • सुरंगें सिंधी कॉलोनी, ऐशबाग क्रॉसिंग से होती हुई भोपाल स्टेशन और नादरा बस स्टैंड को स्टेशनों के माध्यम से जोड़ेगी।

सुभाष नगर से एम्स के बीच दो ब्रिज बनाए सुभाष नगर से एम्स के बीच दो स्टील ब्रिज का काम पूरा हो गया है। 4 सितंबर को 3 घंटे के अंदर रेलवे ट्रैक पर पिलर के ऊपर 65 मीटर लंबा और 400 टन वजनी ब्रिज का स्ट्रक्चर रख दिया गया था। वहीं, कुछ दिन पहले दूसरे कंपोजिट ब्रिज का काम भी पूरा हो गया। डीआरएम तिराहे का रास्ता भी खोल दिया गया है। इससे होशंगाबाद रोड का आधा ट्रैफिक इस सड़क पर शिफ्ट हो गया है। बता दें कि RKMP (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन के पास हबीबगंज नाके से डीआरएम स्टेशन के बीच 2 स्टील ब्रिज से मेट्रो गुजरेगी। 8 महीने में यह काम पूरा हो गया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770