एसआई बनकर धमका रहा था रिटायर्ड डिप्टी रेंजर:असली पुलिस पर रौब झाड़ा; जांच में पता चला, मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ
ग्वालियर में बुधवार एक नकली सब इंस्पेक्टर द्वारा युवक-युवती को धमकाने का मामला सामने आया है, पुलिस की वर्दी, अच्छी खासी कद काठी और कंधे पर दाे स्टार लगे थे लेकिन बातचीत के तरीके से युवक को संदेह होने पर उसने थाना पर सूचना दी, तब मामले में खुलासा हुआ कि वह वन विभाग का रिटायर्ड डिप्टी रेंजर है।
युवक की सूचना पर जब असली पुलिस मौके पर पहुंची तो भी एसआई के तेवर कम नहीं हुए। जब पूछा गया कि कौनसे थाने से हो, तो वह रौब झाड़ने लगा। इसके बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी पर बैठाकर थाना ले आई।
युवक-युवती को देख धमकाने लगा नकली एसआई
शहर के मुरार स्थित सदर बाजार के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे एक युवक व युवती को देखकर खाकी वर्दी पहने एक अधेड़ उनके पास पहुंचा और उन्हें धमकाने लगा। उसकी बोलचाल से युवक को शंका हुई और वहां से जाने लगा। युवा कपल को वहां से जाता देख खुद को एसआई बता रहे अधेड़ ने उसका रास्ता रोक लिया। जिस पर युवक ने मुरार थाना पुलिस को कॉल कर दिया। सूचना मिलते ही मुरार थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और वर्दी पहने अधेड़ को देखकर पूछा आप कौनसे थाने से हो। इस पर वह पुलिस जवानों पर भी रौब झाड़ने लगा।
यहां पर पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह फ़ॉरेस्ट से रिटायर्ड डिप्टी रेंजर है और अभी उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा है। इसका पता चलते ही युवक व युवती ने शिकायत करने से इनकार कर दिया और वह चले गए।
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि
जांच में पता चला कि वर्दी पहनकर धमकाने वाला रिटायर्ड डिप्टी रेंजर है और उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है। युवक- युवती ने शिकायत दर्ज नहीं कराई हैं।