रोहितनगर, ऐशबाग में कल बिजली कटौती:भोपाल के 25 इलाकों में असर; आकृति ईको सिटी-पंजाबी बाग में भी सप्लाई नहीं
भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में बुधवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें रोहित नगर, ऐशबाग, आकृति ईको सिटी, पंजाबी बाग, जनता क्वार्टर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: कमला पार्क रोड, गिन्नौरी रोड, चौबदारपुरा, हाथीखाना एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: बर्रई, बागली, पॉम विष्ठा कॉलोनी, कस्तूरी बिहार, मक्सी, रापड़िया, आकृति ईको सिटी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक: पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर एवं आसपास।
- दोपहर 1 से 3 बजे तक: रोहित नगर, जय भवानी फेस-2 एवं आसपास के क्षेत्र।