जबलपुर में जीजा की हत्या करने वाला साला गिरफ्तार:पत्नी ने भी किया सहयोग
जबलपुर में 1 दिसंबर को चंदन काॅलोनी में केसरी सेन की हत्या के मामले में चाैंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवक का मर्डर उसके साले ने ही किया था। जबकि पत्नी ने हत्याकांड में साथ दिया। 10 दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टिकरा चंदन काॅलोनी निवासी मृतक के साले रवि सेन (35) और पत्नी गायत्री सेन (28) ने पूछताछ में बताया कि गाली-गलौच और मारपीट से परेशान होकर सिर पर हथौड़ा मार दिया था। उसकी मौत के बाद शव को बीच सड़क पर फेंक दिया।पुलिस उस हथौड़े को भी जब्त कर लिया है, जिससे कि उन्होंने केसरी की हत्या की थी।
घर से थोड़ी दूर ही पड़ी मिली थी लाश
थाना संजीवनी नगर पुलिस को 1 दिसंबर की सुबह सूचना मिली कि चंदन कॉलोनी तिराहे के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उसका सिर पूरी तरह से छत-विक्षत हो चुका है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को संतोष सेन (28) ने बताया कि यह उसके पिता का शव है। संतोष ने बताया कि उसके पिता केसरी सेन मजदूरी करते हैं।
30 नवंबर को उसके पिता मजदूरी करने गए, जो कि देर रात तक घर वापस नहीं आए। 1 दिसंबर को खून से सनी उनकी लाश घर से थोड़ी ही दूरी पर मिली। पुलिस ने देखा कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट भी थी, जिससे अंदाजा लगाया कि भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है। थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी अपनी टीम के साथ हत्यारों की तलाश में जुट गए।
टीआई ने अपनी टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा कि घटना की रात को केशरी सेन अपने साले रवि के घर रात 10 बजे गया था, और 2 घंट बाद 12 बजे केशरी सेन और उसका साला रवि सेन साथ में घर से बाहर निकले। कुछ ही देर बाद रवि सेन वापस घर आया और तुरंत ही कुछ सामान अपनी जैकेट में छिपाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
पीछे-पीछे रवि सेन की पत्नी गायत्री सेन भी जाती हुई दिखाई दी। रवि सेन ने अपनी जैकेट में छिपाकर ले गए हथौड़े से जीजा केशरी पर हमला कर हत्या की थी। इसके बाद शव को सड़क के बीच में फेंककर वापस घर आ गए।
एएसपी समर वर्मा ने बताया-
साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने रवि सेन और गायत्री सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रवि ने बताया कि केसरी सेन पिछले 10-12 साल से शराब पीकर घर आता और बहन से गाली-गलौज करता करता था। 30 नवंबर को भी शराब पीकर घर आया और मेरी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे धक्का दे दिया। जब उसे घर जाने का कहा तो वह मुझे भी गाली देने लगा। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी रवि सेन की निशानदेही पर घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, घटना में प्रयुक्त हथौड़ा जब्त करते हुए उसकी पत्नी को भी हत्या की वारदात छिपाने और सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।