Saturday, August 2, 2025
28.9 C
Bhopal

ग्वालियर में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने किया सुसाइड:फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में केस होने से परेशान थे

ग्वालियर में कांग्रेस के कार्यकारी शहर अध्यक्ष अमर सिंह माहौर ने गुरुवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त वे घर में अकेले थे। दामाद केशव दुकान और बेटी कीर्ति यूनिवर्सिटी गई थी। बेटी शाम चार बजे वापस घर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। उसने पति और रिश्तेदारों को फोन किया। वे पहुंचे तो कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। देखा कि अमर सिंह का शव फांसी पर लटका था।

दामाद के अनुसार, अमर सिंह जमीन के नामांकन संबंधी फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में केस दर्ज होने से परेशान थे। वे ज्यादातर समय घर पर ही रहते थे। फोन भी अक्सर बंद ही रखते थे।

पान पत्ते की गोठ निवासी अमर सिंह पेशे से एडवोकेट थे। उनका कोई बेटा नहीं है। माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के लोग फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। इस वजह से पता नहीं चल सका है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया?

अदालत के आदेश पर दर्ज की गई एफआईआर बेहटा चौकी प्रभारी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि 26 नवंबर को अदालत के आदेश पर पद्मपुर खेरिया निवासी धारा सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें अमर सिंह के साथ प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह चौहान को आरोपी बनाया गया था।

मामले में संदीप ने करीब 12 बीघा जमीन के नामांकन दस्तावेज नोटरी अमर सिंह के माध्यम से तैयार कराए थे। धारा सिंह का कहना था कि दस्तावेज फर्जी थे। इस मामले में अमर सिंह को हाईकोर्ट से एक लाख रुपए की सशर्त अग्रिम जमानत मिली थी।

पहले कम्युनिस्ट रहे, फिर कांग्रेस में शामिल हुए अमर सिंह 1976-78 में माधव महाविद्यालय छात्र संघ में पदाधिकारी बने। इसके बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) से जुड़कर छात्र राजनीति की। फिर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ली।

1984 में अमर सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान माधवराव सिंधिया की मुरार में प्रचार सभा के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ली थी। वे संगठन में लगातार सक्रिय रहे। वे ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष भी रहे थे। कांग्रेस शासनकाल के दौरान जीडीए के उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने बीड़ी श्रमिकों के लिए 1 रुपए की किश्त पर 18 आवासों का आवंटन कराया था। इससे वे चर्चा में आए थे।

Hot this week

भोपाल में क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने दो लाख ठगे

भोपाल में बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड...

तलवारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की

तलवारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड...

पेट्रोल पंप पर माचिस की जलती तीली फेंकी

इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने...

बैंककर्मी युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बैंक में...

Topics

भोपाल में क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने दो लाख ठगे

भोपाल में बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड...

तलवारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की

तलवारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड...

पेट्रोल पंप पर माचिस की जलती तीली फेंकी

इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने...

बैंककर्मी युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बैंक में...

इंदौर RTO ने एक दिन में वसूले 1.5 करोड़ रुपए

इंदौर आरटीओ ने एक ही दिन में 1 करोड़...

भोपाल में IAS के मकान और बाउंड्रीवॉल में तोड़फोड़

भोपाल में शिक्षा विभाग में उप सचिव आईएएस मंजूषा...

भोपाल के भदभदा पुल के नीचे मिला युवक का शव

भोपाल के भदभदा पुल के नीचे शुक्रवार दोपहर एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img