किराए का कमरा देखने पहुंचे युवक, बुजुर्ग को मारे चाकू
जबलपुर में बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी संतोष चौबे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। तीन दिन पहले घर में घुसकर 73 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों ने साजिश के तहत की थी।
रिटायरमेंट के बाद मृतक संतोष चौबे जबलपुर के करमेता इलाके में स्थित अपने घर में अकेले रहते थे, जबकि थोड़ी ही दूरी पर उनका बेटा और बहू रहते थे। मढ़ोताल में रहने वाले एक नाबालिग ने आदतन अपराधी राजेंद्र कोल को यह जानकारी दी थी कि संतोष चौबे के पास बहुत पैसा है।
किराए का कमरा देखने पहुंचे बुजुर्ग के घर
नाबालिग और आरोपी राजेंद्र कोल समेत 5 आरोपियों ने साजिश रची कि वे बुजुर्ग के घर में कमरा किराए पर लेंगे और मौका पाकर चोरी करेंगे। इसी साजिश के तहत सतीश और शिवा नाम के दो आरोपी करीब एक माह पहले संतोष चौबे के घर पर किराए का कमरा देखने पहुंचे थे।
कमरा देखने के बहाने आरोपी घर में दाखिल हुए। जब बुजुर्ग ने कुछ दिनों बाद कमरा किराए पर देने की बात कही, तो आरोपी तत्काल कमरा किराए पर देने की जिद पर अड़ गए। इस बात पर बुजुर्ग और आरोपियों के बीच विवाद हो गया, और इसी दौरान आरोपियों ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी।
आरोपियों की मुखबिरों से मिली सूचना
हत्या के बाद घबराए आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पनागर इलाके से पहले आरोपी राजेंद्र कोल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एक नाबालिग सहित बाकी चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।