आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

घूसखोर एसई निकला 4.16 करोड़ की संपत्ति का मालिक

डूंगरपुर में जल जीवन मिशन में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जलदाय विभाग का एसई 4.16 करोड़ का मालिक निकला। एसीबी ने कोटा में उसके घर पर तलाशी ली। घर के लॉकर से 9 लाख रुपए से ज्यादा कैश मिला है, जबकि 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। रिश्वतखोर एसई अनिल कछवाहा के 31 बैंक खाते मिले हैं। बैंक खातों की जांच के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जलदाय विभाग के एसई अनिल कछवाहा को मंगलवार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एसई ने नवाडेरा में अपने किराए के घर में रिश्वत की राशि की थी। जिसे घर के अलमारी में रख दिया था। एसीबी की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के बाद कोटा एसीबी की टीम ने कोटा में महावीर नगर पोस्ट ऑफिस के पास उसके रिहायशी घर पर छापेमारी की।

रात भर चली घर की तलाशी डीएसपी रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रात 8 बजे से कोटा घर की तलाशी शुरू हुई, जो बुधवार सुबह 8 बजे तक चली। रात भर चली तलाशी और कार्रवाई के दौरान घर के लोकर से 9 लाख 22 हजार रुपए का कैश बरामद किया है। लॉकर से चल-अचल संपत्ति के कई कागजात मिले हैं। जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 16 लाख रुपए से ज्यादा है। एसीबी की टीम इन दस्तावेजों की जांच कर रही है।

बैंकों में कुल 31 अकाउंट मिले डीएसपी ने बताया कि आरोपी एसई अनिल कछवाहा के अलग-अलग बैंकों में कुल 31 अकाउंट भी मिले है। एसीबी की ओर से उनके अकाउंट की जांच करनी बाकी है। जांच के बाद ही अकाउंट से भी कई राज खुल सकते हैं।

अनिल कछावा कोटा में भी जूनियर इंजिनियर, अधीशाषी अभियंता जैसे पदों पर रहा है। 1018 में वह यहां एक साल के लिए अधिक्षण अभियंता के पद पर भी रहा है। अलवर के बाद एक साल पहले ही डूंपरपुर पोस्टिंग हुई थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770