भोपाल उत्सव मेला, तेज ठंड के बावजूद भारी भीड़
भोपाल के टी टी नगर दशहरे मैदान में चल रहे भोपाल उत्सव मेले में ठिठुरती सर्दी के बावजूद भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मेले में शहरवासियों को न केवल स्वस्थ मनोरंजन का मौका मिल रहा है, बल्कि खानपान के विविध प्रकार के व्यंजन भी उन्हें आकर्षित कर रहे हैं।
भोपाल उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में समिति मेले की व्यवस्थाओं को शानदार तरीके से मैनेज कर रही है। महामंत्री सुनील जैनविन ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रदेशों के स्वादिष्ट और प्रसिद्ध व्यंजन पेश किए जा रहे हैं। जयपुर से आए चूर्ण और रंग-बिरंगी गोलियां, जो बचपन की यादें ताजा कर देती हैं, खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश से आए अचार और मुरब्बे की 400 से अधिक वैराइटी को लोग बड़े चाव से खरीद रहे हैं और इनका स्वाद लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं