राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के सभी संगठनों की संयुक्त बैठक आज संपन्न हुई, जिसमें समाज के विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, संरक्षक, सचिव और उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में युवक-युवती परिचय सम्मेलन सहित आगामी आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में समाज के सामाजिक कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए सभी संगठनों ने एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। समाज के प्रबुद्धजनों और प्रमुख पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया कि आगामी कार्यक्रमों में सभी समितियाँ मिलकर काम करेंगी, ताकि कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके।

बैठक में प्रमुख रूप से ओम विश्वकर्मा विकास परिषद् भारत, विश्वकर्मा महापंचायत मध्य प्रदेश, क्षेत्रीय विश्वकर्मा समाज समिति छोला भोपाल, विश्वकर्मा समाज सेवा समिति करोंद , विश्वकर्मा विकास समिति कोलार और अन्य समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे, जिसमें ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, रामकिशोर विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा (रामू भैया), शिवचरण झा, राजेश विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, कविता विश्वकर्मा, भगवान दास विश्वकर्मा, देवी सिंह विश्वकर्मा और शरद विश्वकर्मा सहित अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी संगठनों को मिलकर सामाजिक कार्यों में और सहयोग बढ़ाना होगा, ताकि समाज के प्रत्येक सदस्य को लाभ मिल सके। इस बैठक के माध्यम से समाज की एकजुटता को मजबूती दी गई और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया।