राजधानी भोपाल के करीब 45 इलाकों में कल यानी, शुक्रवार को 30 मिनट से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें रोहित नगर, भूमिका रेजीडेंसी, बंजारी, दानिश हिल्स व्यू, शिर्डीपुरम, सागर कुंज, बीमाकुंज, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6.30 से 7 बजे तक निर्मल नगर, रीगल कलश, नर्मदा वैली, शिवलोक, आनंदम, वास्तु विहार, टैगोर नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आधारशिला, सुरभि मोहिनी, कंचन नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रामेश्वरम एक्सटेंशन, गायत्री विहार, यशोदा कैम्पस एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अभिनव होम्स, वैभव होम्स, शंकर गार्डन, अरेंडी गांव एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिर्डीपुरम, गणपति एन्क्लेव, सिग्नेचर क्राउन, भूमिका रेजीडेंसी, फाइन एन्क्लेव, मानसरोवर स्कूल, सागर कुंज, बीमा कुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स, जेके टाउन, सिग्नेचर 99 कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक रोहित नगर, सफायर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति इन्क्लेव एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप एवं आसपास