राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में कल यानी, रविवार को 1 से 3 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें अलकापुरी, साकेत नगर, लालघाटी, करोंद, बैरसिया रोड, शाहजहांनाबाद, देवकी नगर, दुर्गा नगर, खजूरी समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले कर लें। ताकि कोई परेशानी न हो।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 5 से 6 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक आईएसबीटी, साकेत नगर, अलकापुरी, दुर्गा नगर, शक्ति नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 7 से 8 बजे तक टैगोर नगर, इंद्रा नगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर, वास्तु विहार, नागार्जुन, खजूरी, आनंदम एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक स्वर्ण कुंज, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, फीजा कॉलोनी, देवकी नगर, नर्मदा अपॉर्टमेंट, रजत गोल्डन, लालघाटी, कलेक्टोरेट ऑफिस, बिड़ला गांव, राजीव रोसरी, ओम शिव नगर, ग्रीन एकड़ एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मानसरोवर कॉम्पलेक्स, दीनदयाल परिसर, परी पार्क, गोल घर, शाहजहांनाबाद, विनोभा कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।