भोपाल के शिव नगर में रहने वाले पुजारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह 11:30 बजे उन्होंने आखिरी बार भाई से कॉल पर बात की। तब उन्होंने भाई से कहा कि शुगर की बीमारी से अब परेशान हो चुका हूं।
इसके बाद शनिवार रात उनकी मौत की सूचना मिली। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र दुबे (48) पुत्र बाबूलाल मूलरूप से वीरपुर जिला रायसेन का रहने वाला थे। उनके पिता ने दस साल पहले भोपाल में मकान बना लिया था, अविवाहित होने के कारण पिता की मौत के बाद से देवेंद्र भोपाल स्थित उनके मकान में रह रहे थे। यहां वे एक मंदिर में पुजारी थे।
उनके भाई कामता प्रसाद दुबे ने बताया कि बीते तीन सालों से देवेंद्र हैवी डायबिटीज के शिकार हो चुके थे। इसी कारण तनाव में रहते थे। आखिरी बार कॉल पर उन्होंने बीमारी से त्रस्त होने की बात कही थी। शनिवार की रात को सूचना मिली की भाई ने सुसाइड कर लिया है। यह सूचना उनके किराएदार ने कॉल कर दी थी।