भोपाल में आयकर विभाग ने पान मसाला कंपनी पर इनकम टैक्स चोरी के मामले में सर्वे शुरू किया है। गोविंदपुरा इलाके में यह फैक्ट्री है। जिसमें राजश्री गुटखा और अन्य पान मसाले तैयार करने का काम किया जाता है। बिलों में गड़बड़ी कर कंपनी आय छिपा रही थी। जिसके लिए आयकर विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची है।
इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा में सेक्टर-डी में 11बी में कायपान (KAIPAN) पान प्रोडक्ट लिमिटेड की फैक्ट्री और प्रतिष्ठान है। यह प्रतिष्ठान वैभव पांडे, शेख मोहम्मद आरिफ का है। मंगलवार दोपहर बाद आयकर विभाग की टीम ने इस प्रतिष्ठान पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।
इस प्रतिष्ठान के संचालकों द्वारा पान मसाला बनाने का काम किया जाता है और इसमें बिलों में गड़बड़ी कर आय छिपाने का काम किया जा रहा था। आयकर अफसरों की टीम इस फैक्ट्री के दफ्तर में दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।
5 साल पहले भी की थी जांच
इस फैक्ट्री पर खाद्य और सुरक्षा प्रशासन के अफसरों को टीम ने 5 साल पहले भी मिलावटी राजश्री गुटखा और अन्य गुटखा व पान मसाला बनाने के मामले में जांच की थी और संचालकों को नोटिस जारी किया था।
सौरभ अग्रवाल के यहां चल रही है कार्यवाही दूसरी ओर, राजधानी के चूना भट्टी इलाके में अल्फा कम्युनिकेशंस और परफेक्ट सॉल्यूशंस के यहां सोमवार से शुरू हुई सर्वे की कार्यवाही मंगलवार को भी जारी है। आयकर अफसरों की टीम आईएएस अफसरों और नेताओं के ताल्लुक वाले इस कारोबारी के यहां जांच कर रही है।
इस सर्वे में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि नेताओं, अफसरों के पैसे कारोबार में लगाने और उसे एक नंबर का साबित करने का काम इसके द्वारा किया जाता है। सौरभ अग्रवाल पूर्व मुख्य सचिव का भी करीबी बताया जा रहा है।