राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में गुरुवार को 30 मिनट से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें बसंतकुंज, राजीव नगर, भेल नगर, कुम्हारपुरा, कबाड़ खाना, जुमेराती, सिंधी मार्केट, पीर गेट जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6 से 6.30 बजे तक दीक्षा नगर, रामेश्वरम, अमृत होम्स, लैंड मार्क एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रेतघाट, पीर गेट, पीतल नगरी, सिंधी मार्केट, जुमेराती, अलीगंज, चौकी इमामवाड़ा, नूर महल रोड, कुम्हारपुरा, कबाड़ खाना एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बीडीए कॉलोनी, एलआईजी, एमआईजी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक राजीव नगर, प्रकाश नगर, शंकर नगर, हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन, सागर लेक व्यू, वर्धमान ग्रीन सिटी, भवानी कैम्पस, गीत बंगलो, अभिनव होम्स, वैभव होम्स, बसंतकुंज, भेल नगर, इंद्रलोक, जनकपुरी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक संजीव नगर, कम्फर्ट ग्रीन एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक 1250 क्वार्टर, कल्याणी भवन, तुलसी टावर एवं आसपास।