आपका एम.पी

जबलपुर में सप्ताह भर में 19 सौ से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया

जिले में अब भी हर घंटे कोरोना के 16 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। परंतु राहत की बात यह है कि सप्ताह भर में 19 सौ से ज्यादा मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। वहीं इस अवधि में 37 सौ से ज्यादा मरीज मिले। इधर, मंगलवार को कोरोना संक्रमित 390 मरीज सामने आए। प्रशासन द्वारा जारी 5 हजार 111 सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना की पाजिटिविटी दर 7.63 फीसद रही। मंगलवार को नए मरीजों की तुलना में 968 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए। जिन्हें आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। राहत की बात यह भी रही कि 24 घंटे के भीतर कोरोना से किसी भी मरीज को गंभीर जोखिम का सामना नहीं करना पड़ा। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3 हजार 699 रह गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रत्नेश कुरारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा एक सप्ताह में कम हुआ है। नागरिकों की जागरुकता से महामारी को हराया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सड़कों पर घूमते मिले 827 लापरवाह: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मास्क लगाए बगैर सड़कों पर घूमने वाले 827 लापरवाहों को पकड़ा गया। जिनसे 82 हजार 700 रुपये समन शुल्क वसूला गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि कोराेना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। पुलिस जागरुकता अभियान भी चला रही है। बावजूद इसके रोजाना सैकड़ों की संख्या में लापरवाह लोग पकड़े जा रहे हैं।

बोलते आंकड़े-

दिनांक-सक्रिय मरीज

1 फरवरी-3699

31 जनवरी-4277

30 जनवरी-4798

29 जनवरी-5299

28 जनवरी-5530

27 जनवरी-5666

26 जनवरी-5632

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770