Thursday, April 3, 2025
26.2 C
Bhopal

मोहन कैबिनेट में सुगम परिवहन सेवा को मंजूरी

मोहन यादव कैबिनेट ने आज मुख्यमंत्री सुगम बस परिवहन सेवा को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने तय किया है कि सुगम परिवहन सेवा शुरू की जाएगी और बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। बस ऑपरेटर्स को इंगेज किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार के नुकसान की संभावना न हो।

एक होल्डिंग कंपनी बनाई जाएगी, जो पीपी मॉडल पर बसों का संचालन करेगी और उसका नियंत्रण होगा। कंपनी गठन के लिए 101 करोड़ रुपए दिए गए हैं, इसके बाद आगे राशि का इंतजाम किया जाएगा।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में आने-जाने की सुविधा मिलेगी। अब टिकट के बिना बस में कोई नहीं बैठेगा। टिकट काटने वाली एजेंसी अलग होगी और यह काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा।

जिले में भी होगी सलाहकार समिति

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि जिले में भी सलाहकार समिति होगी, जिसमें मंत्री, कलेक्टर और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे, जो समय-समय पर होल्डिंग कंपनी को सलाह देंगे। बस संचालकों को नुकसान न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। सवारी के साथ बस का उपयोग माल परिवहन के लिए भी कार्गो सिस्टम पर आधारित होगा

इस पर होगा फोकस

  • प्रदेश के सभी आदिवासी इलाकों में सुगम यात्री परिवहन के लिए सरकार हर जरूरी प्रयास करेगी।
  • नई परिवहन योजना में प्रदेश में यात्री बसों के संचालन की त्रि-स्तरीय मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय स्तर पर एक राज्यस्तरीय होल्डिंग कंपनी गठित की जाएगी।
  • प्रदेश के सात बड़े संभागों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और रीवा) में 7 क्षेत्रीय सहायक कंपनियां भी गठित की जाएंगी।
  • प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय यात्री परिवहन समिति गठित की जाएंगी।
  • ये सभी बॉडीज यात्री परिवहन को बेहतर बनाने, यात्री किराया तय करने, रूट चार्ट तैयार करने में समन्वय और यात्रियों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए मॉनिटरिंग और मार्गदर्शन करेंगी।
  • सात क्षेत्रीय सहायक कंपनियों की सोर्स ऑफ इनकम के लिए भी इस योजना में विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
  • नई योजना में सरकार अनुबंधित बसों को प्राथमिकता से परमिट देगी। बसों पर प्रभावी नियंत्रण सरकार का ही होगा।
  • नई योजना में यात्रियों और बस ऑपरेटर्स के लिए ऐप और कंपनी की मॉनिटरिंग के लिए एक डैश बोर्ड भी होगा।

यात्री बसों की संख्या के लिए हो रहा सर्वे नई परिवहन सेवा के संचालन के लिए प्रदेश के सात बड़े संभागों में यात्री बसों की जरूरत और जरूरी संख्या के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के रिजल्ट जल्द ही आएंगे। सर्वे के फीडबैक के आधार पर सरकार इस योजना के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ेगी।

बस ऑपरेटर्स को बेहतर माहौल और उन्हें लगातार बिजनेस देने का प्रावधान भी इस नई परिवहन सेवा योजना में किया गया है, जिससे ऑपरेटर्स की बस सेवाएं बाधित न हों और यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो।

कैबिनेट की बैठक में ये फैसले भी हुए

  • सीएम राइज स्कूल का नाम ‘सांदीपनि स्कूल’ होगा। इन विद्यालयों में भगवान श्रीकृष्ण की छवि दिखाई दे, ऐसा इंतजाम किया जाएगा।
  • 284 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के हॉस्टल बनाने के लिए मिले हैं। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए यह राशि उपयोग की जाएगी।
  • इंदौर में आईटी सेक्टर की कॉन्फ्रेंस 27 अप्रैल को होगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए तैयारियां करने को कहा है और इसके लिए देश की बड़ी आईटी कंपनियों को बुलाने के लिए कहा गया है।
  • एमएसएमई की सभी छोटी इंडस्ट्री को सब्सिडी दे दी गई है।
  • जल गंगा संवर्धन अभियान के लिए मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रभार के जिलों में नगरीय निकायों, पंचायतों में जल संग्रहण के लिए जनभागीदारी से काम कराएंगे।
  • गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है। इस बार 2600 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा जा रहा है। 14.76 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है और आठ लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी कर ली गई है। मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभार के जिलों में दौरा करें और व्यवस्थाएं देखें।
  • स्कूल में प्रवेशोत्सव के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। किताबें समय पर बच्चों को मिल जाएं। यह काम अप्रैल माह में ही पूरा किया जाना है। कुल 85 लाख बच्चों को किताबें बांटी जाएंगी।

Hot this week

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल में अवैध गर्भपात

ग्वालियर के गुढ़ा गुढ़ी का नाका स्थित स्मार्ट सिटी...

भोपाल में आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार की मौत:

हाउसिंग बोर्ड करोंद, इंद्रा आश्रय कॉलोनी के निवासी और...

जबलपुर कलेक्टर जैसा एक्शन दूसरे जिलों में क्यो नहीं

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रदेशभर में निजी...

भोपाल में युवक से मोबाइल लूट

शहर के हबीबगंज इलाके में एक युवक से मोबाइल...

Topics

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल में अवैध गर्भपात

ग्वालियर के गुढ़ा गुढ़ी का नाका स्थित स्मार्ट सिटी...

भोपाल में आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार की मौत:

हाउसिंग बोर्ड करोंद, इंद्रा आश्रय कॉलोनी के निवासी और...

जबलपुर कलेक्टर जैसा एक्शन दूसरे जिलों में क्यो नहीं

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रदेशभर में निजी...

भोपाल में युवक से मोबाइल लूट

शहर के हबीबगंज इलाके में एक युवक से मोबाइल...

चार्टर्ड अकाउंटेंट के ससुराल में चोरी

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक घर में...

लोकायुक्त नाराज, जांच के लिए बुलाने पर नहीं आते अफसर

लोकायुक्त और उप लोकायुक्त के पास होने वाली शिकायतों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img