भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सेमरा इलाके में शुक्रवार देर रात 32 वर्षीय प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रमोद एक निजी संस्था में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार, प्रमोद शुक्रवार शाम 7 बजे अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था, जहां उन्होंने बारात में खूब आनंद लिया। उनके भाई बंटी ने बताया, “प्रमोद ने शादी में खूब इंजॉय किया, इसलिए हमें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।”
शनिवार सुबह करीब 7 बजे प्रमोद के बेटे ने जब ऊपर वाले कमरे में जाकर देखा, तो प्रमोद पंखे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद परिजन प्रमोद को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसे डॉक्टरों ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।