भोपाल के करीब 20 इलाकों में रविवार को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें बाग सेवनिया, छोला, एमपी नगर, हमीदिया रोड, न्यू कबाड़खाना समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 6 से 7 बजे तक एवं शाम 4 से 5 बजे तक एम्राल्ड कॉलोनी, बागसेवनिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पिपलिया पेंदे खां, इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक छोला, चंबल कॉलोनी, गोविंदपुरा ऑफिस कैम्पस, बिजली नगर कॉलोनी, रिगालिया कॉलोनी, न्यू कबाड़खाना, हमीदिया रोड एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक अश्वानी कॉलोनी, मीरा कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन-2, आर्य भवन एवं आसपास के इलाके।