Thursday, September 18, 2025
28.6 C
Bhopal

लेडी कॉन्स्टेबल पर थाने में महिला से मारपीट का आरोप

रीवा जिले की महिला पुलिसकर्मी पर सतना की एक महिला ने थाने में मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सतना एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

विवाद महिला और किराएदार के बीच करीब साढ़े तीन लाख रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। महिला आरक्षक पर किराएदार के पक्ष में वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने और मारपीट का आरोप है।

महिला बोली- उधार दिए पैसे मांगने पर धमकाया शहर के सिंधी कैंप की रहने वाली आशा सिंह ने शिकायत में बताया कि माधवगढ़ निवासी जावेद खान नाम का व्यक्ति पहले उसके मकान में किराएदार था। उसने अपनी परेशानियां बताकर उनसे 70,000 और बाद में 2 लाख 99 हजार रुपए उधार लिए थे।

उसने दो साल में पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन पैसे नहीं लौटाए। आरोप है कि जब पीड़िता आशा सिंह ने पैसे मांगे तो रीवा की महिला आरक्षक साई खान ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने कहा- जबरन थाने ले गए, मारपीट की पीड़िता आशा सिंह का आरोप है कि 24 अप्रैल को कुछ पुलिसकर्मी उसे घर से जबरन कोलगवां थाना लेकर गए, जहां महिला आरक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। थाने का बाहर का एक वीडियो भी सामने आया है।

पीड़िता के मुताबिक, शिकायत के बावजूद पुलिस ने जावेद के खिलाफ केवल साधारण मारपीट और लेन-देन विवाद में एफआईआर दर्ज की है। जबकि महिला आरक्षक पर हमले के आरोप में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जावेद की कॉल महिला आरक्षक रिसीव करती थी आशा सिंह ने बताया कि जावेद खान से जब भी पैसे मांगने की कोशिश की, साई खान ही फोन पर जवाब देती थी और वर्दी का रौब दिखाकर धमकाती थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि साई की मिलीभगत से जावेद शराब का अवैध कारोबार भी कर रहा है और पुलिस उसे बचा रही है।

टीआई बोले- पूछताछ के दौरान हुआ विवाद कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि रीवा यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ महिला आरक्षक साई खान ने आशा सिंह पर फोन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था, जिसके चलते पूछताछ के लिए आशा सिंह को बुलाया गया था।

पूछताछ के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और आशा सिंह को चोटें आईं। फिलहाल पैसों के लेन-देन के विवाद की जांच जारी है।

इस पूरे मामले में एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच सीएसपी को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Hot this week

डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए

इंदौर के डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर राधिका...

एमपी और महाराष्ट्र में बाघों के शिकार पर सख्ती

देश में सबसे अधिक बाघों वाले मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र...

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए

इंदौर के डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर राधिका...

एमपी और महाराष्ट्र में बाघों के शिकार पर सख्ती

देश में सबसे अधिक बाघों वाले मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र...

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img