भोपाल में कारोबारी ने पत्नी, बेटी पर लगाया एक करोड़ रुपए हड़पने का आरोप, प्रकरण दर्ज
हबीबगंज थाना पुलिस ने अरेरा कालोनी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर उसकी पत्नी और एक बेटी पर साजिश करते हुए एक करोड़ रुपये हड़पने का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक ई-तीन अरेरा कालोनी निवासी कैलाशचंद्र भंडारी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि ई-तीन में उनका स्वयं का मकान है। उसमें वह प्रिंटिंग का कारोबार करते हैं। मकान को बेचने का अनुबंध उन्होंने सौमित जैन से किया था। इसके पूर्व आम सहमति बनाने के लिए अपनी पत्नी शांता, बेटा जयंत, बेटी प्रतिभा, दूसरी बेटी कमलेश व उसके पति अरुण जैन से लिखित करार किया था। बेटी प्रतिभा ने उनके खिलाफ पूर्व में अदालत में एक परिवाद लगा रखा है। इसके अलावा प्रतिभा की शिकायत पर बेटे जयंत, बेटी कमलेश, दामाद अरुण जैन और नाती पीयूष जैन के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा रखा है। इस वजह से लिखित समझौते में तय किया गया था कि प्रतिभा सभी मामले वापस लेगी।
प्रिटिंग कारोबारी का कहना है कि समझौते के तहत उन्होंने बेटी को एक निजी बैंक का एक करोड़ का छह फरवरी 2022 का डिमांड ड्राफ्ट दिया था। शर्त थी कि अनुबंध की शर्त पूरी करने पर वह ड्राफ्ट का पैसा हासिल कर सकेगी। इसके बाद सौमित जैन ने कैलाशचंद्र के साथ हुए मकान के सौदे की आम सूचना जनवरी माह में प्रकाशित करवाई। इसके सप्ताह भर बाद पत्नी शांता देवी ने सौदे पर आपत्ति दर्ज करा दी। उधर बेटी प्रतिभा ने साजिश करते हुए डिमांड ड्राफ्ट कैश करा लिया। इसके साथ ही अपनी प्रिंटिंग यूनिट को मकान से हटा दिया। कैलाश चंद्र की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मां, बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।