सीहोर जिले में भैरुंदा और रेहटी पुलिस ने अवैध मछली परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से कुल 4.83 लाख रुपए मूल्य की मछली और वाहन जब्त किए हैं।
भैरुंदा पुलिस ने अजय श्रीवास्तव (मप्र मत्स्य महासंघ, नर्मदा नगर, खंडवा) की सूचना पर आरोपी दीपक विश्वकर्मा को टीगाली ग्राम नर्मदा घाट से पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक पिकअप वाहन में भरी 800 किलो कतला मछली (मूल्य लगभग 4.15 लाख रुपए) जब्त की गई।

वहीं रेहटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोरी नहर के पास चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा पिकअप को रोका, जिसमें 273 किलो मृत मछली (मूल्य लगभग 33,500 रुपए) अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। आरोपी चालक अयाज खान, निवासी भैरुंदा, से वाहन और मछली जब्त कर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में मछली संसोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है