Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में बदली मतदान की तिथियां, अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होगी वोटिंग
Manipur Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक अहम फैसले में मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) की तारीखों में संशोधन कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान 27 फरवरी के बजाए अब 28 फरवरी को होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च की जगह 5 मार्च को होगा। आपको बता दें कि मणिपुर (Manipur) में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं। पहले चरण में यानी 28 फरवरी को 38 सीटों पर मतदान होगा, जबकि बाकी 22 सीटों पर दूसरे चरण में 5 मार्च को मतदान होगा। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। वैसे कई क्षेत्रीय दल भी चुनाव मैदान में हैं, जो सत्ता का समीकरण बदल सकते हैं। 2017 में विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था, लेकिन इस बार काफी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
उग्रवाद और हिंसा से प्रभावित मणिपुर में धीरे-धीरे शांति लौट रही है। पिछले महीने चुनाव आयोग ने मणिपुर के उग्रवादी गुटों को भी विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की इजाजत दी थी। आपको बता दें कि ये वो उग्रवादी हैं, जिन्होंने सरकार से सीजफायर समझौता किया है और इनका नाम वोटिंग लिस्ट में भी है। हालांकि चुनाव आयोग ने इसके लिए कई तरह की शर्तें भी रखी हैं। दरअसल इन्हें उनके मताधिकार के अधिकार को ध्यान में रखते हुए पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की इजाजत इसलिए दी गई है क्योंकि सुरक्षा कारणों से इन्हें कैंप्स से बाहर नहीं लाया जा सकता है।