थाना टीला पुलिस ने रायसेन कोतवाली का 2000 इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
भोपाल की टीला थाना पुलिस ने रायसेन कोतवाली का डेढ़ साल से फरार 2000 इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है | जानकारी के मुताबिक टीला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बदमाश मोहम्मद फैजान उर्फ चिकना (40) टीला थाना क्षेत्र में तलवार हवा में लहरा रहा है | इसके साथ ही आरोपी मोहम्मद फैजान उर्फ चिकने के खिलाफ भोपाल और रायसेन में कल 23 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या मारपीट चोरी अड़ीबाजी अवैध शस्त्र जैसे गंभीर अपराध शामिल है | टीला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट ने पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी फैजान उर्फ चिकने को जेल भेज दिया |
यह है पूरा मामला
टीला थाना पुलिस को 13 जुलाई 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि फैजान उर्फ चिकना जो सलमान बाबा वाली गली में तलवार हवा में लहरा रहा है | थाना प्रभारी टीला डीपी सिंह ने तुरंत टीम को रवाना किया | टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया |
आरोपी को गिरफ्तार करने में इन लोगों की रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी टीला निरीक्षक डीपी सिंह ने सूचना मिलते ही देर ना करते हुए टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा | इसके साथ ही उप निरीक्षक साबिर खान बद्री प्रसाद विश्वकर्मा जगत सिंह प्रधान आरक्षक नरेश प्रधान आरक्षक नेपाल सिंह सहित अन्य की सरहानीय भूमिका रही |