Wednesday, September 17, 2025
24.6 C
Bhopal

भोपाल के दो कॉलेज छात्र कोलार डैम में डूबे, मौत

भोपाल के चार छात्र रविवार दोपहर पिकनिक मनाने कोलार डैम पहुंचे। नहाते समय तीन युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक ने स्वयं को संभाल लिया और तैरकर किनारे आ गया।

दोनों शव सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए। पोस्टमार्टम बिलकिसगंज में कराया जा रहा है।

मृतक छात्र बिहार और छतरपुर के रहने वाले

बिलकिसगंज थाने के प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रिंस राजपूत (22) निवासी बिहार और उज्ज्वल त्रिपाठी (20) निवासी छतरपुर के रूप में हुई है। प्रिंस भोपाल के एमपी नगर में किराए पर रहता था, जबकि उज्ज्वल अशोका गार्डन में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग प्राइवेट कॉलेजों से बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। पीएम के बाद एक शव को बिहार और दूसरा छतरपुर भेजा जाएगा।

हादसे का वीडियो भी आया सामने

जानकारी के अनुसार, चारों छात्र कोलार डैम में पिकनिक मनाने गए थे। सभी दोस्त नहाते हुए मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से एक युवक ने खुद को संभाल लिया और किसी तरह हाथ-पांव मारते हुए किनारे पहुंच गया। बाकी दो छात्र पानी में डूब गए और बाहर नहीं निकल सके। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।

18 घंटे बाद मिले शव

बिलकिसगंज थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रविवार देर रात तक दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तब करीब 11:55 बजे दोनों शव बरामद किए जा सके। टीम ने करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img