Sunday, August 3, 2025
24.4 C
Bhopal

समुद्र मंथन दिवस पर आज से ‘हरिहर नाट्य समारोह

समुद्र मंथन दिवस के अवसर पर गुरुवार 24 जुलाई से राजधानी भोपाल स्थित रवींद्र भवन में ‘हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह’ और ‘भरतमुनि राष्ट्रीय संगोष्ठी’ का शुभारंभ होगा। छह दिन तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम प्रदर्शनी और पुस्तक के लोकार्पण से करेंगे।

आयोजन के दौरान देशभर के 18 वरिष्ठ रंग गुरु, विशेषज्ञ और शोधार्थी नाट्यशास्त्र के विविध आयामों पर विमर्श करेंगे, साथ ही आठ चर्चित नाटकों की प्रस्तुतियां होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरिहर नाट्य समारोह के उद्घाटन सत्र में ‘कलाओं में बघेश्वर और मणिधर’ नामक चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, वीर भारत न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘लोक में मणिधर-बघेश्वर’ का लोकार्पण भी करेंगे। प्रदर्शनी में पारंपरिक लोक व जनजातीय कलाओं में सिंह (बघेश्वर) और नाग (मणिधर) की दुर्लभ छवियों को संकलित किया गया है।

वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि “समुद्र मंथन में हरि और हर की भूमिका अद्वितीय रही है। बाघ और नाग केवल प्रतीक नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा के महत्वपूर्ण संवाहक भी हैं। इनके माध्यम से समाज के विकास की धाराएं स्पष्ट होती हैं।

24 से 29 जुलाई तक होगा नाट्य समारोह मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और नाट्य विद्यालय के सहयोग से हो रहे आयोजन में 24 जुलाई से 29 जुलाई तक हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह और 25 से 28 जुलाई तक भरतमुनि राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि यह केवल एक नाट्य महोत्सव नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, विचार और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का अनूठा संगम है। श्रावण मास में हरियाली अमावस्या पर इसका शुभारंभ किया जाना भी प्रकृति के प्रति हमारे भाव को प्रकट करता है।

उद्घाटन दिवस पर होगा ‘समुद्र मंथन’ नाटक का मंचन आयोजन के पहले दिन 24 जुलाई को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा नाटक ‘समुद्र मंथन’ का मंचन किया जाएगा। इसका निर्देशन स्वयं एनएसडी के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने किया है। इसके अलावा अन्य प्रमुख प्रस्तुतियां भी अलग अलग दिन होंगी।

  • 25 जुलाई: ‘मोहे पिया’, निर्देशक – श्री वामन केन्द्रे
  • 26 जुलाई: ‘सुवसंतक’ (डॉ. पुरु दाधीच) और ‘नाट्योत्पत्ति’ (डॉ. संगीता गुंदेचा)
  • 27 जुलाई: ‘विश्वामित्र’ (सतीश दवे) और ‘हर्षिता’ (स्वप्नकल्पा दासगुप्ता)
  • 28 जुलाई: ‘शीला… अंतरात्मा का स्वरूप’, निर्देशिका – डॉ. संध्या पुरेचा
  • 29 जुलाई: ‘चरैवेति’, रंग उत्सव नाट्य समिति रीवा द्वारा

भरतमुनि संगोष्ठी में होंगे 18 विचार सत्र, शोधार्थी भी होंगे शामिल भरतमुनि रचित नाट्यशास्त्र पर केंद्रित संगोष्ठी में देशभर के ख्यातिप्राप्त रंगगुरु, लेखक, निर्देशक और शोधार्थी शामिल होंगे। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जम्मू विश्वविद्यालय, भारतेन्दु नाट्य अकादमी सहित 15 से अधिक शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस दौरान प्रमुख वक्ताओं में वाणी त्रिपाठी टिक्कू (दिल्ली), वामन केन्द्रे (मुंबई), देवेंद्रराज अंकुर (दिल्ली), लोकेंद्र त्रिवेदी (दिल्ली), डॉ. पुरु दाधीच (इंदौर), अखिलेंद्र मिश्रा (मुंबई), डॉ. नीना श्रीवास्तव (भोपाल) और राजीव वर्मा (भोपाल) जैसे नाम प्रमुख हैं।

बघेश्वर और मणिधर पर विशेष प्रदर्शनी

संचालक संस्कृति एन.पी. नामदेव ने बताया कि संगोष्ठी के शोध पत्रों और वक्तव्यों को दस्तावेजीकृत कर संस्कृति विभाग एक संदर्भ ग्रंथ के रूप में प्रकाशित करेगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक सामग्री होगी।

हरिहर समारोह के दौरान 24 से 29 जुलाई तक रवींद्र भवन परिसर में दो कलात्मक प्रदर्शनी ‘बघेश्वर’ और ‘मणिधर’ आयोजित की जाएंगी। बघेश्वर प्रदर्शनी में पारंपरिक चित्रकलाओं के माध्यम से सिंह की महिमा, जबकि मणिधर में नाग पंचमी से जुड़ी लोकधाराओं की प्रस्तुति की जाएगी।

Hot this week

खजराना में फार्मा कंपनी के कर्मचारी से धोखाधड़ी

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक फार्मा कंपनी में...

लसूड़िया में गार्ड ने दो पिल्लों को बेरहमी से पीटा

इंदौर के लसूड़िया इलाके से अमानवीय घटना सामने आई...

3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने फर्जी ऋण पुस्तिका...

आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे

एमपी कैडर के आईएएस अफसर और उपन्यासकार नियाज खान...

भोपाल से अब हज के लिए नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट

साल 2026 की हज यात्रा के लिए भोपाल को...

Topics

खजराना में फार्मा कंपनी के कर्मचारी से धोखाधड़ी

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक फार्मा कंपनी में...

लसूड़िया में गार्ड ने दो पिल्लों को बेरहमी से पीटा

इंदौर के लसूड़िया इलाके से अमानवीय घटना सामने आई...

3 साल से फरार आरोपी पकड़ाया

क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने फर्जी ऋण पुस्तिका...

आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे

एमपी कैडर के आईएएस अफसर और उपन्यासकार नियाज खान...

भोपाल में युवक ने सल्फास खाकर सुसाइड किया

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाले युवक...

भोपाल में 10वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाई

भोपाल में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img